अवैध बालू लदा दस ट्रैक्टर जब्त

जागरण टीम मधुपुर मारगोमुंडा एनजीटी के बालू उठाव पर रोक के बावजूद कई घाटों से

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 07:30 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 07:30 PM (IST)
अवैध बालू लदा दस ट्रैक्टर जब्त
अवैध बालू लदा दस ट्रैक्टर जब्त

जागरण टीम, मधुपुर, मारगोमुंडा : एनजीटी के बालू उठाव पर रोक के बावजूद कई घाटों से चोरी छीपे बालू का उठाव किया जा रहा है। मधुपुर एसडीपीओ विनोद कुमार रवानी को सूचना मिली कि पथरौल थाना क्षेत्र के कई घाट में बालू का अवैध उठाव किया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर रविवार को थाना क्षेत्र के डहुआ, टंडेरी घाट में एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान बालू उठाव कर रहे छह ट्रैक्टर को जब्त किया गया। पुलिस को देखते ही गाड़ी के चालक व मजदूर गाड़ी छोड़कर वहां से भाग निकले। एसडीपीओ ने कहा कि क्षेत्र में अवैध रूप से बालू उठाव पर पूर्ण रोक लगाया जाएगा। अवैध कारोबार करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी दल में अंचल पुलिस निरीक्षक रामदयाल मुंडा, पथरौल थाना प्रभारी मनीष कुमार मुख्य रूप से शामिल थे। इसके अलावा मारगोमुंडा थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर अवैध बालू का उठाव कर रहे चार ट्रैक्टर जब्त किया है। पुलिस को यहां के पट्टाजोरी व चिहूटिया घाट से अवैध रूप से बालू उठाव होने की गुप्त सूचना मिली थी। इसी सूचना पर थाना प्रभारी मनीष लकड़ा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी कर इन ट्रैक्टर को जब्त किया। इन गाड़ी के चालक व मजदूर पुलिस को देखकर मौके पर से भाग निकले। पुलिस चालक व मालिक का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

chat bot
आपका साथी