युवक ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या

संवाद सूत्र सारठ थाना क्षेत्र के पुराना बाजार स्थित बाउरी टोला निवासी 30 वर्षीय युवक मिथुन बा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 11:36 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 11:36 PM (IST)
युवक ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या
युवक ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या

संवाद सूत्र, सारठ : थाना क्षेत्र के पुराना बाजार स्थित बाउरी टोला निवासी 30 वर्षीय युवक मिथुन बाउरी ने गुरुवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के संबंध में बताया गया कि मृतक मोदीबांध स्थित एफसीआइ के गोदाम में मजदूर के तौर पर काम करता था। उसकी पत्नी बच्चों के साथ पालोजोरी अपने मायके गई हुई थी। घर में युवक व उसकी मां आशा देव्या थे। सुबह जब मां दूसरे के घर में काम करके लौटी तो पाया कि बेटा अभी तक उठा नहीं है। वह बेटे को उठाने गई तो देखा कि कमरे में साड़ी के सहारे उसका शव लटक रहा है। उसने शोर मचाया तो गांव के लोग वहां आ गए। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी करुणा सिंह, एसआइ अनूप पीटर कुजूर, एएसआइ अमरेश कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक की मानसिक हालत कुछ दिनों से ठीक नहीं थी। वह बेवजह इधर-उधर दौड़ता रहता था। मृतक अपने पीछे बुढ़ी मां, पत्नी व दो छोटे-छोटे बच्चे छोड़ गया है। वह घर का एकमात्र कमाने वाला था। ऐसे में उसकी मौत से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के स्वजनों को हर संभव मदद मुहैया कराने की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

पिटाई किए जाने का आरोप, मामला दर्ज : जसीडीह थाना क्षेत्र के जमुनी गांव निवासी एक महिला ने पिटाई करने व जातिसूचक गाली देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पीड़िता बॉबी देवी का आरोप है कि वह अपनी निजी जमीन को देखने जा रही थी। इस दौरान संतोष मिश्रा व उसके भाई ने उसे जाति सूचक गाली दी। उसके बाद उसकी पिटाई करते हुए गले से चांदी की चेन छीन ली। उन लोगों ने धमकी दी कि अगर फिर से जमीन पर आए तो जान से मार देंगे। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। ये मामला पुराने जमीन विवाद से जुड़ा हुआ बताया जाता है।

chat bot
आपका साथी