स्टार ने वॉरियर्स को 16 रनों से दी मात

जागरण संवाददाता देवघर घोरमारा प्रीमियर लीग का 22वां मैच गुरुवार को रॉयल स्टार व इंडि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 11:59 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:08 AM (IST)
स्टार ने वॉरियर्स को 16 रनों से दी मात
स्टार ने वॉरियर्स को 16 रनों से दी मात

जागरण संवाददाता, देवघर : घोरमारा प्रीमियर लीग का 22वां मैच गुरुवार को रॉयल स्टार व इंडियन वॉरियर्स के बीच खेला गया। इसमें रॉयल स्टार ने 16 रन से मुकाबला जीत लिया।

रॉयल स्टार के कैप्टन आकाश कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल स्टार ने 16 ओवर में सात विकेट खोकर 106 रनों का लक्ष्य इंडियन वॉरियर्स को दिया। रॉयल स्टार के बल्लेबाज अजय ने धुआंधार 29 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडियन वॉरियर्स की पूरी टीम दस ओवर में 90 रनों पर सिमट गई। इस प्रकार रॉयल स्टार ने 16 रनों से जीत हासिल की। रॉयल स्टार ने चार मैचों में दो में जीत दर्ज कर आगे के मुकाबले के लिए बनी हुई है। मैन ऑफ द मैच रॉयल स्टार के गेंदबाज भानू कुमार को दिया गया, जिसने तीन ओवर में चार रन देकर चार बहुमूल्य विकेट लिए। भानु को दीपक कुमार मिलन ने कप देकर पुरस्कृत किया। मैच में दो अंपायर शेखर सुमन व मनोज कुमार के अलावा मनोज कुमार, जीपीएल सिक्स के अध्यक्ष अश्विनी कुमार मंडल, कमेटेटर अलाउद्दीन अंसारी, सचिन, निरंजन जीपीएल के सलाहकार गणेश गौतम, मुकेश कुमार, निलेश कुमार, चंदन, दामोदर मंडल, संरक्षक महादेव मंडल, कैलाश मंडल, संजय, उज्जवल कुमार, कुणाल, रॉयल स्टार के ऑनर चंदन कुमार, इंडियन वॉरियर्स के ऑनर कुणाल सहित बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी