शांतिपूर्ण चुनाव के लिए स्पेशल एक्शन टीम गठित

मधुपुर (देवघर) : नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए पुलिस प्रशासन की

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Apr 2018 05:18 PM (IST) Updated:Thu, 05 Apr 2018 05:18 PM (IST)
शांतिपूर्ण चुनाव के लिए स्पेशल एक्शन टीम गठित
शांतिपूर्ण चुनाव के लिए स्पेशल एक्शन टीम गठित

मधुपुर (देवघर) : नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। पुलिस कप्तान के निर्देश पर मधुपुर पुलिस ने स्पेशल एक्शन टीम गठित किया है।

गुरुवार को टीम के सदस्यों को एक-एक बाइक उपलब्ध कराया गया है। गठित टीम प्रत्येक वार्ड के विभिन्न मोहल्लों व गलियों में घूम घूमकर सुरक्षा की निगरानी करेंगे साथ ही नगर निकाय के सभी 23 वार्ड में बनाए गए 46 बुथों की सुरक्षा के लिए दो पुलिस पदाधिकारियों को पुलिस बल के साथ प्रतिनियुक्त किया गया है। पुलिस बल को क्षेत्र में पड़ने वाले वारंटी, कुर्की,दागी, जेल से छूटने वाले अपराध कर्मी, असामाजिक तत्व के अलावा सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले के विरुद्ध सूचना संग्रह करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों को यह भी कहा गया है ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार का संदेह या गतिविधि बिगड़ने की सूचना प्राप्त हो तो तत्काल वैसे लोगों पर कार्रवाई करने की सुनिश्चित करेंगे। साथ ही स्टेशन चौक पर 24 घंटे पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। उन्हें आने जाने वाले लोगों पर निगरानी रखने को कहा गया है। इस संबंध में पुलिस इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने चुनाव के पूर्व होटल संचालक, लॉज, धर्मशाला तथा किराए पर देने वाले मकान मालिक को निर्देश दिया ह कि अविलंब अपने यहां ठहरने वाले व्यक्तियों की सूची थाना को उपलब्ध कराएं। उनके द्वारा उपलब्ध कराए गए सूची के अनुसार व्यक्तियों का सत्यापन कराया जाएगा। अगर सत्यापन में किसी प्रकार की गड़बड़ी पाई गई तो संबंधित मालिक के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी