श्याम भजन सुनकर मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु

शहर के कुंडूबांग्ला स्थित श्री श्याम मंदिर का छठा स्थापना महोत्सव सोमवार की देर शाम श्री श्याम सेवा ट्रस्ट व श्याम सखी परिवार की ओर से धूमधाम से मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 04:01 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 04:01 PM (IST)
श्याम भजन सुनकर मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु
श्याम भजन सुनकर मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु

मधुपुर : शहर के कुंडूबांग्ला स्थित श्री श्याम मंदिर का छठा स्थापना महोत्सव सोमवार की देर शाम श्री श्याम सेवा ट्रस्ट व श्याम सखी परिवार की ओर से धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर भक्तिपूर्ण माहौल में पारंपरिक तरीके से बाबा का अलौकिक दरबार सजाकर श्रृंगार करते हुए 56 भोग चढ़ाया गया। मुख्य पुजारी दिनेश शर्मा ने वैदिक विधि-विधान से बाबा की पूजा-अर्चना व हवन संपन्न कराया। महोत्सव को लेकर मंदिर को रंग -बिरंगी रौशनी से सजाया गया था। पूजा के उपरांत ज्योति लेने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इस दौरान सैकड़ों महिला-पुरुष एवं बच्चे मंदिर पहुंचकर बाबा के चरणों में माथा टेका और आशीर्वाद लिया। माहौल उस समय भक्ति रस में सराबोर हो गया जब धनबाद से आए भजन कलाकार परितोष और मिनी ने 'आओ पधारो गणराज जी', 'मोर छड़ी लहराई रे', 'देखो आए हैं खाटू नरेश', सांवरिया थारो नाम हजार रे', 'कीर्तन की है रात बाबा आज ठाने आनो है', 'देख बनाकर श्याम को साथी', कन्हैया आज तुझको एक नजर', 'बाजरे की रोटी खाले श्याम' आदि सुमधुर भजन सुना कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान श्रद्धालु महिलाओं ने सामूहिक रूप से मंगल पाठ भी किया। आरती के पश्चात सैकड़ों श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया।

chat bot
आपका साथी