राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में खेलेंगी कस्तूरबा की छात्राएं

संवाद सूत्र सारवां कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सारवां की छात्राओं का चयन राज्य स्तर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 08:02 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 08:02 PM (IST)
राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में खेलेंगी कस्तूरबा की छात्राएं
राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में खेलेंगी कस्तूरबा की छात्राएं

संवाद सूत्र, सारवां: कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सारवां की छात्राओं का चयन राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए हुआ है। लेकिन विद्यालय में फंड नहीं रहने के कारण अड़चन आ गई। तब बीडीओ जहूर आलम ने बच्चों का उत्साह व‌र्द्धन करते हुए उनको अपनी ओर से प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए राशि उपलब्ध कराई। बीडीओ ने बच्चों से कहा कि वह अपनी प्रतिभा से अपनी पहचान बनाएं, रूकावटों के लिए अभिभावक की तरह सहयोग करते रहेंगे। क्योंकि आज बेटी पर समाज और परिवार को पूरा भरोसा है। नारी सशक्त होगी तो राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देगी।

दरअसल वार्डन इंदिरा मिश्रा छात्राओं को लेकर बीडीओ के पास पहुंची और समस्याओं से अवगत कराया। बताया कि छात्राओं का चयन राज्य स्तर पर टीम के लिए हुआ है। जिला स्तर पर आयोजित जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2021 में छात्राओं ने सफलता हासिल की है और संबंधित 10 छात्राओं के ग्रुप का चयन राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2021 के लिए हुआ है। छात्राओं के आने जाने का विद्यालय में कोई फंड नहीं है और नहीं उनके अभिभावक उन्हें राज्य स्तर पर भेजने के लिए सक्षम हैं। 28 नवंबर को कस्तूरबा की छात्राएं राज्य स्तर के लिए चयनित हुई है और राज्य स्तर पर 18 व 19 दिसंबर को धनबाद के गोविदपुर में राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप होना है। जिसमें अंजली कुमारी, करीना कुमारी, काजल कुमारी, मधु कुमारी, रेखा कुमारी विद्या कुमारी खुशी शर्मा काजल कुमारी जूही कुमारी का चयन हुआ है इस अवसर पर जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप के सचिव ओम प्रकाश यादव सी एच ओ प्रियंवदा कुमारी सहित अन्य मौके पर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी