महागठनबंधन प्रत्याशी की जीत के लिए मांगा आशीर्वाद

संवाद सहयोगी करौं कांग्रेस विधायक ने रोड शो के दौरान सिंहवाहिनी मंदिर कर्णेश्वर शिव

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 11:35 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 11:35 PM (IST)
महागठनबंधन प्रत्याशी की जीत के लिए मांगा आशीर्वाद
महागठनबंधन प्रत्याशी की जीत के लिए मांगा आशीर्वाद

संवाद सहयोगी, करौं : कांग्रेस विधायक ने रोड शो के दौरान सिंहवाहिनी मंदिर, कर्णेश्वर शिव मंदिर व धर्मराज मंदिर में माथा टेककर महागठबंधन प्रत्याशी हफीजुल हसन की जीत के लिए आशीर्वाद मांगा। उन्होंने हफीजुल हसन की जीत के लिए मंदिर में प्रार्थना की व जनता से वोट मांगा। वहीं उन्होंने सखाराम गणेश देउस्कर व नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मौके पर विधायक ने कहा कि मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी की जीत ऐतिहासिक मतों से होगी। पूर्व मंत्री मरहूम हाजी साहब की क्षेत्र में अच्छी छाप रही है। जिस कारण महागठबंधन के प्रत्याशी को सहानुभूति वोट का भी लाभ मिलेगा। भाजपा की केंद्र सरकार उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार की जल्द ही नियोजन नीति बनेगी। सभी पढ़े लिखे और तकनीकी रूप से कुशल नौजवानों को हेमंत सरकार नौकरी देने का काम करेगी। मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजय मुन्नम, फैयाज केसर, नागेश्वर सिंह, अजीत सिंह, पारस यादव, रामटहल सिंह, उज्ज्वल आचार्य, संजीव चैधरी, उतम सिंह, भागीरथ गोस्वामी, अमित चैधरी समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

भाजपा व महागठबंधन समर्थकों में झड़प टली : रोड शो के दौरान कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव एक ओर से तो दूसरी ओर से पूर्व मंत्री सारठ विधायक रणधीर सिंह अपने समर्थकों के साथ गुजर रहे थे। दे टोला के पास भाजपा व महागठबंधन समर्थकों का सामना हो गया। इस दौरान दोनों ओर से जमकर नारेबाजी हुई। ऐसा लगा कि दोनों के समर्थकों में टकराव हो जाएगा। लेकिन प्रदीप यादव अपने समर्थकों के साथ आगे निकल गए एवं झड़प टल गई।

chat bot
आपका साथी