बाबा बैद्यनाथ की विशेष पूजा, सर्व धर्म प्रार्थना सभा के बाद पौधारोपण

जागरण संवाददाता देवघर 14 जून सोमवार यानि आज सर्वधर्म प्रार्थना कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 06:59 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 06:59 PM (IST)
बाबा बैद्यनाथ की विशेष पूजा, सर्व धर्म प्रार्थना सभा के बाद पौधारोपण
बाबा बैद्यनाथ की विशेष पूजा, सर्व धर्म प्रार्थना सभा के बाद पौधारोपण

जागरण संवाददाता, देवघर: 14 जून सोमवार यानि आज सर्वधर्म प्रार्थना कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम के सभागार में होगा। कोविड प्रोटोकॉल के तहत सीमित संख्या में विभिन्न धर्म के धर्म गुरु

व प्रतिनिधि इसमें शरीक होंगे। कोविड में अलविदा हो चुके लोगों की याद में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी जाएगी।

कोविड से जो अभी भी पीड़ित हैं उनके स्वस्थ होने की कामना भी की जाएगी। सबसे पहले बाबा बैद्यनाथ मंदिर में प्रात:कालीन पूजा के वक्त वैदिक द्वारा देशवासियों को कोरोना से राहत मिलने,

कोरोना का नाश होने और पीड़ित के मंगलकामना को लेकर विशेष पूजा की जाएगी। इसके बाद सुबह 10:30 से न्यू नगर निगम के सभागार में सर्वधर्म प्रार्थना कार्यक्रम होगा। इसमें सभी धर्म की ओर से प्रार्थना की जाएगी। इसके बाद अतिथि एवं प्रार्थना सभा में भाग लेने वाले धर्म गुरुओं से पौधारोपण कराया जाएगा। इस कार्यक्रम में कोविड से अपनों को खो दिए स्वजन भी पौधारोपण उनकी याद में करेंगे।

प्रार्थना सभा में वर्चुअल भी लोग जुड़ेंगे। सबको उस प्लेटफार्म का लिक शेयर किया जाएगा। फेसबुक पर लाइव होगा। इसमें कार्यक्रम में अपने अपने संस्थान से भी लोग जुड़ेंगे। समाहरणालय, एसपी आफिस, विकास भवन, एसडीओ आफिस, एसडीपीओ आफिस, सभी बीडीओ व सीओ आफिस। हिदी विद्यापीठ, आरके मिशन,

रेडक्रास सोसायटी, रोटरी क्लब, लायंस क्लब, पंडा धर्मरक्षिणी सभा, नगर निगम, इंडियन ऑयल कारपोरेशन, सत्संग आश्रम, चैंबर आफ कामर्स, स्कूल, कालेज, स्टेट बैंक, इलाहाबाद बैंक, जीवन बीमा निगम, डीएसए, क्रिकेट एसोसियेशन, बिल्डर एसोसियेशन, सभी बैंक शाखा, चितरा कोलियरी, हास्पीटल, टीकाकेंद्र पर भी दो मिनट का मौन होगा। इसकी तैयारी हो गई है।

chat bot
आपका साथी