सरकारी योजनाओं की जानकारी आवश्यक

संवाद सहयोगी करौं (देवघर) प्रखंड के बदिया व गंजेबारी पंचायत में मंगलवार को आपके अधिकार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 04:57 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 04:57 PM (IST)
सरकारी योजनाओं की जानकारी आवश्यक
सरकारी योजनाओं की जानकारी आवश्यक

संवाद सहयोगी, करौं (देवघर): प्रखंड के बदिया व गंजेबारी पंचायत में मंगलवार को आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम हुआ। गंजेबारी में बीडीओ कुलदीप कुमार ने कहा कि जानकारी के अभाव में लोग योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं। सभी लोगों को अपने अधिकारों की जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने लोगों को विभिन्न प्रकार के पेंशन की अर्हता की जानकारी दी। कार्यक्रम में लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए शिक्षा, भू राजस्व, आपूर्ति, जेएसएलपीएस, सामाजिक सुरक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, पशुपालन, मनरेगा, ई श्रम कार्ड पंजीयन, विद्युत, पेयजल एवं स्वच्छता, पीएम आवास समेत चौदह स्टाल लगा कर लोगों से आवेदन लिया गया। कार्यक्रम में बीडीओ ने नौ लाभुकों को 4.23 लाख केसीसी ऋण, झारखंड स्टेट लाइवलीहूड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) की ओर से तीन लाभुकों को 15 लाख बैंक लिकेज ऋण, दो को चक्रीय निधि के तहत 30 हजार, सामुदायिक निवेश निधि के तहत पांच को 2.50 लाख, फूलो-झानो योजना के तहत छह लाभुकों को 60 हजार रूपए का ऋण का चेक प्रदान किया। वहीं बालविकास परियोजना की ओर छह बच्चों का मुंहजूठी कराया गया। जबकि शिविर में पशुपालन विभाग के 32, केसीसी के 13, आपूर्ति के 31, ई श्रम कार्ड 11, पीएम आवास 725,स्वास्थ्य विभाग से 83 मरीजों को इलाज व 16 को कोरोनारोधी टीका, सामाजिक सुरक्षा के 82, पेयजल एवं स्वच्छता के 18, मनरेगा के 13 जेएसएलपीएस 50 व बाल विकास परियोजना के तहत सुकन्या के 11 व मातृ वंदना के 5 आवेदन दिया गया। मौके पर जिप सदस्य बलवीर प्रसाद राय, मुखिया सुबलाल मंडल व सबोनी हेम्ब्रम, पंसस नुनुराम रवानी, पंचायती राज पदाधिकारी निमाईचंद्र मंडल, जितेन्द्र कुमार, पंचायत सचिव महेन्द्र कुमार सिन्हा, रोजगार सेवक किसलय सिंह, बीएफटी शिवशंकर सिंह, झामुमो नेता भगीरथ गोस्वामी समेत अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी