स्वयं सहायता समूह को दिए 50 हजार रुपये

जागरण संवाददाता देवघर सरकार आपके द्वार हैं। आप अपनी समस्याओं से अवगत कराएं निश्चित रू

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 07:00 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 07:00 PM (IST)
स्वयं सहायता समूह को दिए 50 हजार रुपये
स्वयं सहायता समूह को दिए 50 हजार रुपये

जागरण संवाददाता, देवघर : सरकार आपके द्वार हैं। आप अपनी समस्याओं से अवगत कराएं, निश्चित रूप से समाधान होगा। यह बातें शुक्रवार को नगर प्रशासक शैलेंद्र कुमार लाल ने आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुए 536 लोगों से कहा। कहा कि सरकार की योजनाओं की जानकारी सभी को होनी चाहिए। जानकारी के अभाव में लोग योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं। निगम प्रशासन से संबंधित अपनी समस्या को लेकर कार्यालय में आवेदन जमा कराएं, तुरंत इसका निदान कराया जाएगा। इससे पहले कार्यक्रम के दौरान नगर प्रशासक ने स्वयं सहायता समूह मां शीतला को सेफ लोन के तहत पचास हजार रुपये की सहायता राशि का चेक उपलब्ध कराया गया। इसके अलावा 44 लोगों के बीच धोती-साड़ी, 210 लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। साथ ही पेंशन योजना के लिए 14, राशन कार्ड के लिए 27, आवास योजना के लिए 23 आवेदन प्राप्त हुआ। जिसे तुरंत संबंधित विभाग को निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। वहीं कार्यक्रम में आए 90 लोगों को टीका और 90 लोगों का स्वास्थ्य जांच भी कराया गया। मौके पर नगर मिशन प्रबंधक हिमांशु शेखर, नगर प्रबंधक, सभी संगठनकर्ता, साधन सेवी, प्रतिनियुक्त कंप्यूटर आपरेटर सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी