मधुपुर में 50 संक्रमितों में 25 हुए चंगा

संवाद सहयोगी मधुपुर(देवघर) मधुपुर अनुमंडल अस्पताल 50 बेड का अस्पताल है। करोड़ों की लाग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 11:47 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 11:47 PM (IST)
मधुपुर में 50 संक्रमितों में 25 हुए चंगा
मधुपुर में 50 संक्रमितों में 25 हुए चंगा

संवाद सहयोगी, मधुपुर(देवघर):

मधुपुर अनुमंडल अस्पताल 50 बेड का अस्पताल है। करोड़ों की लागत से अनुमंडल अस्पताल का निर्माण कराया गया है। यहां 50 बेड से अधिक की सुविधा भी मरीजों को उपलब्ध कराई जा सकती है। लेकिन चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की कमी के कारण ऐसा संभव नहीं हो पा रहा है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ने पर अनुमंडल अस्पताल में 10 बेड का कोविड वार्ड बनाया गया है। सभी बेड ऑक्सीजन युक्त हैं। कोविड वार्ड में तीन पाली में चार चिकित्सक व 12 स्वास्थ्य कर्मी तैनात किए गए हैं। पिछले 28 अप्रैल से अनुमंडल अस्पताल में कोविड वार्ड का संचालन प्रारंभ किया गया है। 15 दिनों में 50 कोरोना संक्रमित मरीजों को कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया। 50 संक्रमित में 25 मरीज चंगा होकर घर वापस लौट गए है। गंभीर रूप से संक्रमित 13 मरीजों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। इस क्रम में 12 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. मोहम्मद शाहिद का कहना है कि अनुमंडल अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए समुचित दवा व संसाधन उपलब्ध है। वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध नहीं है। ऑक्सीजन रेगुलेटर की कमी से विभाग को अवगत कराया गया है। वर्तमान में आठ कोरोना संक्रमितों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। 10 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर अस्पताल में भरे हुए हैं। जबकि 11 छोटे ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध है जो खाली थे जिसे बुधवार को भराने के लिए भेजा गया है।

अस्पताल में मर्चरी वाहन की जरूरत : अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. मोहम्मद शाहिद का कहना है कि अस्पताल में मर्चरी वाहन की सख्त जरूरत है। कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के बाद शव को घर ले जाने या शमशान ले जाने के क्रम में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। संक्रमित मरीजों का शव उठाने के लिए कोई वाहन संचालक तैयार नहीं होते हैं। स्थानीय विधायक सह सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन व उपायुक्त की बैठक में मर्चरी वाहन, स्वस्थ्य उपकरण, मास्क, सैनिटाइजर की कमी को बताया जा चुका है। स्थानीय विधायक ने जल्द ही एक एंबुलेंस व मर्चरी वाहन मुहैया कराने की घोषणा की है।

chat bot
आपका साथी