बारिश से सड़क पर जमे पानी से हाल-बेहाल

जागरण संवाददाता देवघर बाबा नगरी में बुधवार को मौसम ने अचानक मिजाज बदला। तेज हवा के साथ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 11:42 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 11:42 PM (IST)
बारिश से सड़क पर जमे पानी से हाल-बेहाल
बारिश से सड़क पर जमे पानी से हाल-बेहाल

जागरण संवाददाता, देवघर : बाबा नगरी में बुधवार को मौसम ने अचानक मिजाज बदला। तेज हवा के साथ बारिश हुई। बारिश ने एक ओर जहां भीषण गर्मी व उमस से लोगों को थोड़ी राहत पहुंचाई तो दूसरी ओर सड़क पर जमा बारिश व नाला का पानी मुश्किलों को अपने साथ ले आया। बेलाबगान और नंदन पहाड़ मोहल्ला स्थित गली नंबर-एक से कुछ ऐसी ही तस्वीर देखने को मिली। बारिश के बाद यहां का आलम कुछ ऐसा था कि पैदल चलने के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता। खासकर बेलाबगान मोहल्ला की हालत तो और भी खराब थी। यहां चार पहिया वाहन को भी रास्ता पार करने के सोचना पड़ रहा था। यह परेशानी केवल बारिश की पानी को लेकर नहीं थी बल्कि नाला के गंदे पानी का भी सड़क पर जमा होना दिक्कतों को और बढ़ा रहा था। इसी सड़क से होकर प्रतिदिन बड़ी संख्या में गाड़ियों की आवाजाही लगी रहती है। कुछ दिनों पूर्व सड़क के बीचों बीच बना गड्ढा परेशानी को और बढ़ाने का काम कर रही है। मोहल्लावासी नवीन शर्मा, शैलेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना, संजीव राय व चुन्नू झा का कहना है कि पूर्व में कई बार बारिश के दौरान होने वाली परेशानी को लेकर जिला व निगम प्रशासन को सोशल मीडिया के माध्यम से अवगत कराया गया था। बारिश के दिनों में नाला का गंदा पानी सड़क से मंदिर में प्रवेश कर जाता है। लेकिन इन परेशानी को गंभीरता से नहीं लिया गया। वहीं नंदन पहाड़ गली नंबर-एक के रहने वाले कालेश्वर मंडल, धीरेंद्र कुमार का कहना है कि मोहल्ला का सारा गंदा पानी यहां आकर जमा हो जाता है। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मोहल्ला में नाला बनाने के लिए निगम प्रशासन को गंभीरता से विचार करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी