नमक लदा ट्रक पलटा, लाखों का नुकसान

संवाद सहयोगी जसीडीह जसीडीह थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र के पास शनिवार देर रात नमक ल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 07:01 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 07:01 PM (IST)
नमक लदा ट्रक पलटा, लाखों का नुकसान
नमक लदा ट्रक पलटा, लाखों का नुकसान

संवाद सहयोगी, जसीडीह : जसीडीह थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र के पास शनिवार देर रात नमक लदा एक ट्रक पलट गया। इस घटना में लाखों का नुकसान होने का अनुमान है। ट्रक में करीब तीन लाख मूल्य का 1200 बोरा नमक लदा हुआ था। इस हादसे में चालक व सह चालक बाल-बाल बच गए। दोनों को हल्की चोट लगी है। घटना के संबंध में बताया गया कि जसीडीह रेक प्वाइंट से ट्रक नमक लोडकर जामताड़ा के लिए निकला था। रेक प्वाइंट से करीब सौ गज दूर बढ़ने पर तीखे मोड़ पर ट्रक का पिछला चक्का अचानक मिट्टी में धंसने लगा। इस कारण ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पलटने के कारण सड़क किनारे स्थित राइस मिल की दीवार भी टूट गई। बताया जाता है कि रात काफी बारिश हो रही थी। बारिश के कारण मिट्टी काफी गिला हो गया था। इसी वजह से जब लोड ट्रक वहां से गुजरा तो मिट्टी धंस गई जिस कारण से हादसा हुआ। हादसे में घायल चालक व सह चालक को पास के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। वहीं सूचना मिलने पर जसीडीह थाना के एसआइ सुभाष रजक ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। इस हादसे में ट्रक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जाता है कि इस जगह पर सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण गाड़ी को मोड़ने में अकसर परेशानी होती है और हर वक्त हादसे का खतरा बना रहता है। ------------------------- कंचन सौरभ मिश्रा

chat bot
आपका साथी