ड्राई जोन में पाइप लाइन का होगा विस्तार

देवघर नगर प्रशासक शैलेंद्र कुमार लाल ने कार्यालय कक्ष में मंगलवार को विभिन्न कार्यों की

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 06:23 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 06:23 PM (IST)
ड्राई जोन में पाइप लाइन का होगा विस्तार
ड्राई जोन में पाइप लाइन का होगा विस्तार

देवघर : नगर प्रशासक शैलेंद्र कुमार लाल ने कार्यालय कक्ष में मंगलवार को विभिन्न कार्यों की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने निगम क्षेत्र में जुडको के माध्यम से हो रहे कार्यों की समीक्षा। पेयजलापूर्ति आपूर्ति योजना शहरी के तहत निगम क्षेत्र के सभी 36 वार्ड में पानी की सप्लाई के लिए पाइप लाइन बिछाने पर बताया गया कि अब तक कुल 17 किलोमीटर का विस्तार हुआ है। वार्ड नंबर-34 व 35 में पाइप लाइन बिछाई जा रही है। वार्ड नंबर-सात व आठ के ड्राई जोन वाले इलाके में भी पाइप लाइन का विस्तारीकरण होगा। नगर प्रशासक ने कार्य में तेजी लाने कहा। वहीं शिवगंगा के समीप मुक्तिधाम में बने विद्युत शवदाह गृह की भी समीक्षा की। बताया गया कि कार्य सौ फीसद पूरा है। नगर प्रशासक ने संबंधित एजेंसी को शवदाह गृह का समय-समय पर मेंटनेंस करने का निर्देश दिया। वहीं पिछारी कोठिया में सेप्टेज प्रबंधन योजना के कार्य की समीक्षा में नगर प्रशासक ने नवंबर माह तक पूरा कराने का निर्देश दिया। रामपुर मोहनपुर में बनाए जाने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के घटक तृतीय के तहत निर्माण कार्य की समीक्षा के उपरांत नगर प्रशासक ने सात ब्लाक के ग्राउंड फ्लोर का काम अगस्त माह के अंत तक पूरा करने का निर्देश दिया। मौके पर अर्बन प्लानर मंजू कुमारी, सहायक अभियंता वैदेही शरण, नगर प्रबंधक मृणाल कुमार, जुडको के प्रतिनिधि के रूप में रोहित राज सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी