वज्रपात से दो ग्रामीणों की मौत

संवाद सहयोगी जसीडीह थाना क्षेत्र के अस्ता गांव में सोमवार की रात वज्रपात की चपेट में आकर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 05:20 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 05:20 PM (IST)
वज्रपात से दो ग्रामीणों की मौत
वज्रपात से दो ग्रामीणों की मौत

संवाद सहयोगी, जसीडीह : थाना क्षेत्र के अस्ता गांव में सोमवार की रात वज्रपात की चपेट में आकर दो ग्रामीण व एक मवेशी की मौत हो गई। मारे गए ग्रामीणों में 50 वर्षीय किस्टू महतो व 45 वर्षीय संतू यादव शामिल हैं। घटना के संबंध में बताया गया कि किस्टू महतो मूल रूप से पथरगड्ढा गांव का रहने वाला है। कास्ता में उसकी छोटी से जमीन है। इसी जमीन पर वह प्रधानमंत्री आवास बनवा रहा था। रात जब अचानक बारिश होने लगी तो वह अपने अर्धनिर्मित घर में रखे सिमेंट व छड़ को देखने गया। इसी दौरान संतू यादव की मवेशी भी नहीं मिल रही थी। उसे पता चला कि मवेशी भी उसी अर्धनिर्मित घर में है। वह भी वहीं चला गया। इसी बीच अचानक तेज आवाज के साथ वज्रपात हो गया। इसकी चपेट में दोनों ग्रामीण व मवेशी आ गए। इस कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सूचना मिलने पर पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, पूर्व मुखिया दिवाकर चौधरी, जसीडीह थाना से एएसआइ ओमप्रकाश ने गांव पहुंचकर हाल जाना। प्रशासन से दोनों के स्वजनों को मुआवजा देने की मांग की गई है। बताया जाता है कि दोनों परिवार की माली हालत ठीक नहीं है। दोनों का परिवार इन दोनों की कमाई पर पूरी तरह से निर्भर है। बताया जाता है कि संतू की पत्नी के अलावा एक बेटा व एक बेटी है। वह कोलकाता में रिक्शा चलाता था। लॉकडाउन होने पर वह गांव चला आया था। वहीं किस्टू की पत्नी के अलावा चार बच्चे हैं। वह दैनिक मजदूरी करता था। इन दोनों की अचानक मौत से पूरे परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।

chat bot
आपका साथी