फाटक बंद है तो नहीं करें रेलवे क्रासिग पार

संवाद सूत्र मधुपुर आसनसोल रेल मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर मधुपुर आरपीएफ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 06:21 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 06:21 PM (IST)
फाटक बंद है तो नहीं करें रेलवे क्रासिग पार
फाटक बंद है तो नहीं करें रेलवे क्रासिग पार

संवाद सूत्र, मधुपुर : आसनसोल रेल मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर मधुपुर आरपीएफ ने बुधवार को मधुपुर प्रखंड के धमना गांव स्थित 20 नंबर रेलवे फाटक पर ग्रामीण के बीच सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया।

मधुपुर आरपीएफ पोस्ट के सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार नेकहा कि रेलवे फाटक बंद रहने पर जबरन रेलवे क्रॉसिग कतई पार न करें। हमेशा पैदल उपरी पुल का प्रयोग करने की नसीहत दी गई। यात्रा के दौरान परेशानी होने पर हेल्पलाइन नंबर 182 पर सूचना देने को कहा गया। कहा कि कोविड-19 का दौर चल रहा है। रेल यात्रा के दौरान शारीरिक दूरी का पालन करें। मास्क लगाकर सफर करें। रेल संपत्ति की सुरक्षा करना सभी का कर्तव्य है। मौके पर आरपीएफ रेलवे सुरक्षा बल के जवान सुनील कुमार, मोहम्मद टी अंसारी, एके यादव मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी