राहुल हत्याकांड मामले में तीन आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता देवघर शिवपुरी निवासी राहुल झा हत्याकांड का 15 घंटे के अंदर ही पू

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 11:40 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 11:40 PM (IST)
राहुल हत्याकांड मामले में तीन आरोपित गिरफ्तार
राहुल हत्याकांड मामले में तीन आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, देवघर : शिवपुरी निवासी राहुल झा हत्याकांड का 15 घंटे के अंदर ही पूरी तरह से उद्भेदन कर लिया गया है। पुलिस ने मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपितों में शिवपुरी निवासी उज्ज्वल कुमार झा, नितिश मिश्रा व हाथी पहाड़ मोहल्ला निवासी रवि कुमार केशरी शामिल है। घटना को अंजाम देने के लिए आरोपितों द्वारा इस्तेमाल में लाए गए स्कूटी, एक लोडेड देसी कट्टा, एक जिदा कारतूस, घटनास्थल से बरामद एक खोखा सहित तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपित उज्ज्वल और नीतिश की निशानदेही पर हाथी पहाड़ मोहल्ला स्थित लीलमणि मिश्रा के खटाल स्थित एक कमरे से देसी कट्टा, स्कूटी बरामद किया गया। सोमवार रात राहुल झा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक के भाई प्रकाश नंद झा के बयान पर नगर थाना में उज्ज्वल कुमार झा, नीतिश कुमार मिश्रा उर्फ छोटू, रवि कुमार केशरी सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। मामले को लेकर एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने मुख्यालय डीएसपी मंगल सिंह जामुदा के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया। टीम में नगर थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह, जसीडीह थाना प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारियों को शामिल किया गया। टीम घटना के बाद तुरंत अनुसंधान में जुट गई। इसी क्रम में आरोपित उज्ज्वल, नीतिश और रवि को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में तीनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की। तीनों ने बताया कि घटना में उन तीनों के अलावा मौसम यादव व अन्य शामिल थे। बाद में निशानदेही पर हथियार सहित अन्य सामान बरामद किए गए। पुलिस मौसम सहित अन्य आरोपितों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।

चार दिन पूर्व राहुल ने उज्ज्वल के साथ की थी मारपीट : पुलिस के मुताबिक चार दिन पूर्व किसी बात को लेकर राहुल और उज्ज्वल के साथ विवाद हुआ था। राहुल ने उज्ज्वल की पिटाई कर दी थी। नीतिश ने पूरे घटना को लेकर मोबाइल पर वीडियो भी बनाया था। राहुल हमेशा उज्ज्वल को तरह-तरह की धमकी देता रहता था। इससे को लेकर उज्ज्वल ने राहुल को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। अपने साथियों के साथ मिलकर योजना को अंजाम देने के लिए रविवार रात राहुल को फोन पर घर के बाहर बुलाया और कनपटी पर गोली मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी