कृषक मित्रों को दो वर्ष से नहीं मिली प्रोत्साहन राशि

संवाद सूत्र सारठ (देवघर) पिछले दो वर्षों से प्रोत्साहन राशि का भुगतान नही होने से प्रखंड क्ष्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 05:14 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 05:14 PM (IST)
कृषक मित्रों को दो वर्ष से नहीं मिली प्रोत्साहन राशि
कृषक मित्रों को दो वर्ष से नहीं मिली प्रोत्साहन राशि

संवाद सूत्र, सारठ (देवघर):

पिछले दो वर्षों से प्रोत्साहन राशि का भुगतान नही होने से प्रखंड क्षेत्र के सभी कृषक मित्रों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। अपनी परेशानी से आहत कृषक मित्रों ने शनिवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित आत्मा कार्यालय पहुंचकर बीटीएम धर्मेन्द्र सिंह को घेरा। इस दौरान सभी कृषक मित्रों ने बीटीएम से जल्द से जल्द अपने लंबित प्रोत्साहन राशि के भुगतान की मांग रखी। कृषक मित्र नसीम अख्तर, रंजीत कुमार, संजय यादव, संजीव सिंह, अम्बिका सिंह, हेमकांत झा, कृष्णा पंडित, मोईद आलम समेत अन्य ने बताया कि आज कल के इंतजार में दो वर्ष बीत गए लेकिन अभी तक लंबित प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं हुआ है। इस कारण सभी के समक्ष आर्थिक संकट काफी गहरा गया है। सभी ने संबंधित विभाग के रवैये पर भी नाराजगी जाहिर की। जानकारी हो कि प्रखंड के सभी पंचायतों के संकुलों को मिलाकर 139 कृषक मित्र कार्यरत हैं। जिनसे कृषि से संबंधित सभी कार्य आत्मा द्वारा संचालित किए जाता हैं। इन सभी कार्यों में कृषक मित्रों की सहभागिता महत्वपूर्ण होती है। चूंकि कृषि संबंधी सरकार की उपयोगी योजनाओं को यहीं से धरातल पर उतरा जाता है। जिससे क्षेत्र के किसान लाभन्वित होते हैं। बावजूद इसके दो वर्षों से विभाग गंभीर निद्रा में सो रही है और हम सभी बिना भुगतान के कार्य करने को विवश हैं। सभी ने जल्द से जल्द लंबित भुगतान किए जाने की मांग की है। क्या कहते हैं बीटीएम बीटीएम धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि भुगतान प्रणाली बदली गई है। कृषक मित्रों को पे आईडी के माध्यम से भुगतान होना है। इसलिए सबों का पे आईडी बन रहा है। इसलिए भुगतान में विलंब हुआ है। पे आईडी बनाने का काम लगभग पूर्ण हो चुका है। जल्द ही सभी किसान मित्रों को लंबित राशि का भुगतान कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी