जेएनयू के वामपंथी छात्र संगठनों पर हो कार्रवाई

अखाड़ा बनाकर कॉलेज का शैक्षणिक माहौल को खराब कर दिया है। मौके पर अंकित सिंह आदित्य कुमार दिवाकर कुमारतस्लीम अंसारी सत्यम भैयासूरज यादवकुंदन कुमारचंदन कुमार विशाल यादव जीतू यादव केडी राय आकाश कुमार गोपाल कुमार बंटी कुमार अरुण कुमार बिट्टू कुमार आर्यन यादव आशीष कुमार अजीत यादव आदि पुतला दहन करने में शामिल थे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jan 2020 06:30 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jan 2020 06:13 AM (IST)
जेएनयू के वामपंथी छात्र संगठनों पर हो कार्रवाई
जेएनयू के वामपंथी छात्र संगठनों पर हो कार्रवाई

मधुपुर (देवघर): मधुपुर महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के ेमहाविद्यालय अध्यक्ष सुदामा यादव के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकत्र्ताओं ने जेएनयू में छात्रों पर हुए हमले के खिलाफ नारेबाजी कर वामपंथ छात्र संगठन एआएएसए व एसऑफआइ का पुतला फूंका। अभाविप के नगर मंत्री विकास गुप्ता ने कहा कि जेएनयू में वामपंथियों ने अभाविप कार्यकत्र्ताओं को बुरी तरह से पीटा। जिसमें अभाविप के 25 कार्यकत्र्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। जेएनयू परिसर में वामपंथी छात्रों के द्वारा एक अघोषित युद्ध शुरू कर दिया है। जिस कारण कॉलेज में आम छात्र शांति के साथ जेएनयू में पढ़ाई करना चाहते हैं। उन्हें वामपंथी छात्र विश्वविद्यालय में हर तरफ से रोकने की कोशिश कर रहे हैं। कैंपस में कभी देश विरोधी नारे तो कभी रजिस्ट्रेशन कर रहे छात्रों पर हमला किया जा रहा है। इसके चलते छात्रों में दहशत व्याप्त है। विद्यार्थी परिषद मांग करता है कि जेएनयू से वामपंथी एवं छात्र विरोधी तत्वों को बाहर कर उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए। जिससे जेएनयू में पढ़ाई का माहौल बन सके। सुदामा यादव ने कहा कि जेएनयू को राजनीति का अखाड़ा बनाकर कॉलेज का शैक्षणिक माहौल को खराब कर दिया है। मौके पर अंकित सिंह, आदित्य कुमार, दिवाकर कुमार, तस्लीम अंसारी, सत्यम भैया, सूरज यादव, कुंदन कुमार,चंदन कुमार, विशाल यादव, जीतू यादव, केडी राय, आकाश कुमार, गोपाल कुमार, बंटी कुमार, अरुण कुमार, बिट्टू कुमार, आर्यन यादव, आशीष कुमार, अजीत यादव आदि पुतला दहन करने में शामिल थे।

chat bot
आपका साथी