अपने ही खाते से रकम देने में भी राशनिंग, भड़के माइंस कर्मी

संवाद सहयोगी, चितरा (देवघर): एसपी माइंस चितरा कोलियरी स्थित एसबीआई बैंक से अपने ही खाते स

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jun 2018 08:07 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jun 2018 08:07 PM (IST)
अपने ही खाते से रकम देने में भी राशनिंग, भड़के माइंस कर्मी
अपने ही खाते से रकम देने में भी राशनिंग, भड़के माइंस कर्मी

संवाद सहयोगी, चितरा (देवघर): एसपी माइंस चितरा कोलियरी स्थित एसबीआई बैंक से अपने ही खाते से रकम देने में राशनिंग किए जाने पर मंगलवार को माइंसकर्मियों का गुस्सा फूट पड़ा। बैंक एक दिन में अधिकतम 10 हजार रुपये की निकासी की अनुमति दे रहा है। इससे नाराज कोयलाकर्मियों ने जमकर बवाल काटा। आक्रोशित कर्मी बैंक का मेन गेट बंद कर विरोध प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान बैंक प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

मजदूर नेता सह कोयलाकर्मी हरिकिशोर कोल, मनोज ¨सह, नसरूद्दीन अंसारी, मृत्युंजय भोक्ता, राकेश राय, राजीव कुमार, ओबी लाल मरांडी, लक्ष्मण प्रसाद ¨सह ने कहा कि बैंक प्रबंधन द्वारा कोयलाकर्मियों को बेवजह परेशान किया जा रहा है। ईसीएल चितरा द्वारा हमारे वेतन का पैसा एसबीआइ में भेजा जाता है। इस बैंक से एक दिन में 10 हजार से ज्यादा का भुगतान ही नहीं किया जाता है। कई महीने से बैंक में ग्राहकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं एसबीआइ की एटीएम में भी पैसा नहीं डाला जाता है। इस शाखा में खाताधारकों की संख्या अधिक है। अक्सर यहां भीड़ लगी रहती है। घंटों कतार में खड़े होने के बाद ही राशि की निकासी संभव हो पाती है।

कर्मियों ने कहा कि यही हाल रहा तो दूसरे बैंकों में अपना खाता स्थानांतरण करा लेंगे। विरोध प्रदर्शन करनेवालों में सुकुमार मंडल, विष्णु दास, रवींद्र प्रसाद राय, गौरव कुमार, दक्षिण टुडू, सुबल महतो, प्रहलाद तांती, फली कोल, अबीता टुडू, रावण दास, विश्वनाथ रवानी, दिवाकर घड़ी, रमजान मियां सहित अन्य शामिल थे।

-------

ग्राहकों की समस्याओं को जल्द हल किया जाएगा। इसके लिए वरीय अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है।

सुबोध चंद्र देव, शाखा प्रबंधक

chat bot
आपका साथी