मांगों पर बनी सहमति के बाद धरना प्रदर्शन खत्म

देवघर छह सूत्री मांगों के समर्थन में मंगलवार को लोकल बाडीज इंलाईज फेडरेशन के जिला

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 06:11 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 06:11 PM (IST)
मांगों पर बनी सहमति के बाद धरना प्रदर्शन खत्म
मांगों पर बनी सहमति के बाद धरना प्रदर्शन खत्म

देवघर : छह सूत्री मांगों के समर्थन में मंगलवार को लोकल बाडीज इंलाईज फेडरेशन के जिलाध्यक्ष संजय मंडल की अगुवाई में सफाई कर्मियों ने धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी निगम कार्यालय के मुख्य द्वार की सीढि़यों पर बैठकर प्रदर्शन और नारेबाजी करने लगे। समाजसेवी उमाशंकर सिंह निगम कार्यालय पहुंचकर फेडरेशन के जिलाध्यक्ष से जानकारी ली। बाद में नगर प्रशासक से भी मिलकर मांगों पर सार्थक पहल कराकर सहमति बनवाई। तब फेडरेशन ने प्रदर्शन वापस लिया। प्रदर्शनकारियों में रौशन राम, बिरजू राम, सुनील राम, शंकर राम, प्रदीप राम, पप्पू मेहतर, बबलू राम, विभिषण पंडित, कालो झा, बंटी मिश्रा सहित अन्य शामिल थे।

------------

फेडरेशन की मांग -- ईपीएफ मद में कटौती की जा रही राशि दिखाई नहीं पड़ने को लेकर खासी नाराजगी थी। कहना था कि सात महीने से कटौती की जा रही राशि का कुछ भी पता नहीं चल रहा है।

-- प्राइवेट एजेंसी एमएसडब्ल्यूएम से केवल डोर टू डोर कचरा उठाव कराने की मांग की। एजेंसी को केवल डोर टू डोर उठाव करने का करार हुआ है लेकिन एजेंसी गलत तरीके से सड़क किनारे से भी कचरा उठाव कर रही है। इस पर तत्काल रोक लगाया जाए

-- एजेंसी के सफाई कर्मी का ड्रेस कलर को बदलने की मांग की गई।

-- एजेंसी की गाड़ी में लिखवाया गया डीएमसी को हटाने की मांग

-- निगम के ट्रैक्टर में आई खराबी को चालक अपने निजी खर्च पर ठीक कराते है। विभाग से मरम्मत कराने की मांग।

-- फेडरेशन के लिए निगम कार्यालय में यूनियन रूम उपलब्ध कराने की मांग शामिल थी।

----------------

निगम का निर्णय -- सभी कर्मियों के खाता में जमा करा दिया गया है

-- एमएसडब्लूएम केवल डोर टू डोर से ही कचरा का उठाव कर रही है। ठोस अपशिष्ट कचरा प्रबंधन का काम इसी एजेंसी की ओर से किया जाता है।

-- सफाई ट्रैक्टरों का मरम्मत निगम की ओर से कराया जाता है। विशेष रूप से 30 हजार रुपये से कम लागत वाली सभी वाहनों का मरम्मत कराया जाता है।

-- एमएसएसडब्लूएम द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सभी वाहन निगम की है।

-- यूनियन का रूम मुहैया कराने को लेकर मुख्यालय को पत्रचार किया गया है।

--------------------------

ईपीएफ खाता में सभी कर्मियों की राशि जमा करा दिया गया है। तकनीकी कारणों से ईपीएफ मद में कटौती की जा रही राशि दिखाई नहीं पड़ रहा है। संबंधित कार्यालय से बात कर समाधान निकालने का निर्देश दिया गया है।

नगर प्रशासक शैलेंद्र कुमार लाल

chat bot
आपका साथी