नई दर पर प्लास्टिक पार्क की जमीन का मांगा मुआवजा, काम रोका

संवाद सूत्र देवीपुर देवीपुर इंडस्ट्रीयल एरिया में प्लास्टिक पार्क के लिए अधिग्रहित भूमि पर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 08:07 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 08:07 PM (IST)
नई दर पर प्लास्टिक पार्क की जमीन का मांगा मुआवजा, काम रोका
नई दर पर प्लास्टिक पार्क की जमीन का मांगा मुआवजा, काम रोका

संवाद सूत्र, देवीपुर : देवीपुर इंडस्ट्रीयल एरिया में प्लास्टिक पार्क के लिए अधिग्रहित भूमि पर तल्ली काटने के दौरान ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया। इसकी सूचना मिलने पर अंचलाधिकारी सुनील कुमार सिंह, इंस्पेक्टर मनोज कुमार, थाना प्रभारी प्रेम प्रदीप, एसआइ सुमन कुमार, धीरेंद्र कुमार यादव सहित बड़ी संख्या में महिला व पुरुष जवान मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों को काफी समझाया लेकिन ग्रामीण भूमि को नए दर पर अधिग्रहण करने की मांग करते रहे। सीओ ने ग्रामीणों से उनकी मांगों से संबंधित आवेदन सौंपने को कहा ताकि वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया जा सके। बाद में काफी समझाने-बुझाने पर ग्रामीण शांत हुए और तल्ली काटने का काम फिर से शुरू करवाया जा सका। ग्रामीणों ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार का संयुक्त उपक्रम देवीपुर प्लास्टिक पार्क के लिए झारखंड सरकार ने जुडको को 96 एकड़ जमीन का आवंटन किया है। इस जमीन पर रांची की श्रीराम त्रिवेणी इंटरप्राइजेज कंपनी को चार खंड में चहारदीवारी, प्रशासनिक भवन, गोदाम, मजदूर के लिए आवासन, पीसीसी सड़क बनाने का काम सौंपा गया था। जिसमें रामसागर मौजा की जमीन खंड-क, खंड-ख की घेराबंदी कराई जा चुकी है। वहीं खंड-ग व खंड घ में जमीन घेराबंदी का विरोध शंकरपुर और भोजपुर के रैयत कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि 2004 -07 में जमीन का काफी कम मुआवजा दिया गया था। उस दौरान कहा गया था कि पांच वर्ष के अंदर सरकार इस जमीन पर कोई उद्योग नहीं लगाती है तो इस जमीन को रैयतों को वापस कर दिया जाएगा। लेकिन 14 साल बीतने के बाद भी सरकार ने कोई उद्योग नहीं लगाया। नियमत: इस जमीन को रैयतों को वापस किया जाना चाहिए या फिर सरकार को नई दर पर जमीन अधिग्रहण का भुगतान ग्रामीणों को करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी