रामनवमी की तैयारी में जुटे श्रद्धालु

संवाद सूत्र देवघर शहर के विभिन्न स्थानों में रामनवमी की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 10:58 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 10:58 PM (IST)
रामनवमी की तैयारी में जुटे श्रद्धालु
रामनवमी की तैयारी में जुटे श्रद्धालु

संवाद सूत्र, देवघर : शहर के विभिन्न स्थानों में रामनवमी की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस दौरान बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन रोड स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी उत्तम कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार की जारी गाइडलाइन के अनुसार पूजा कराई जाएगी। सभी श्रद्धालुओं से अपील है कि पूजा के दिन सतर्क होकर शारीरिक दूरी के साथ पूजा अर्चना करें। भीड़-भाड़ की स्थिति उत्पन्न ना करें। आप खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें। संक्रमण की वजह से इस बार नगर कुमारी भोजन का आयोजन नहीं किया जाएगा। साथ ही भीड़ ना जुटे इसलिए संध्याकालीन भजन कीर्तन कार्यक्रम पर भी रोक लगा दी गई है। इसके अलावा शहर के बजरंगी चौक, गौशाला चौक, महावीर अखाड़ा, सुभाष चौक, पटेल चौक, बिलासी टाउन, ऊपर बिलासी, चकाचक मंदिर, पंचमुखी हनुमान सहित अन्य स्थानों में पूजा की जाती है। इन स्थानों में मंदिर में पूजा को लेकर तैयारी की जा रही है। तो दूसरी ओर से रामनवमी को लेकर बाजार तो सज गया है लेकिन खरीदारों की संख्या नाकाफी होने की वजह से दुकानदारों के चेहरे पर मायूसी की झलक साफ देखी जा रही है।

सादगी से मनाई जाएगी रामनवमी : बुधवार को रामनवमी है। कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण के कारण अनुमंडल मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में रामनवमी की तैयारी बड़ी ही सादगी से की जा रही है। महावीर मंदिरों की सजावट साधारण ढंग से ही की जा रही है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में सिर्फ पूजा पाठ के दुकानों में ही महावीरी झंडा बिक्री को लेकर सजाया लगाया गया है। गांधी चौक, रामयश रोड, भगत सिंह चौक, एससी मुखर्जी रोड स्थित पूजा दुकानों में महावीरी झंडे दिखाई दे रहे हैं। 40 रुपये से लेकर 500 रुपये तक छोटे बड़े बड़े रंगीन झंडे बिक रहे हैं। लोग अपने-अपने घरों में ध्वजा लगाएंगे।

chat bot
आपका साथी