बाबा नगरी आने वाले विदेशियों और श्रद्धालुओं पर रखें विशेष नजर

जागरण संवाददाता देवघर कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रान की आहट से जिला प्रशासन अलर्ट हो

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 06:15 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 06:15 PM (IST)
बाबा नगरी आने वाले विदेशियों और श्रद्धालुओं पर रखें विशेष नजर
बाबा नगरी आने वाले विदेशियों और श्रद्धालुओं पर रखें विशेष नजर

जागरण संवाददाता, देवघर: कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रान की आहट से जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। बाबा नगरी होने के कारण हर दिन देवघर आने वाले विदेशी मेहमान और विदेशी तीर्थयात्रियों पर नजर रखने की तैयारी है। मंदिर आने वाले विदेशी यात्रियों पर विशेष नजर रखने को कहा गया है। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि यदि कोई विदेशी यजमान आएं तो पंडा-पुरोहित समाज इसकी सूचना दें। ताकि तत्काल मेडिकल टीम उनका कोविड जांच कर उनको आइसोलेट कर सके। उपायुक्त ने कहा कि देश में कहीं भी ओमिक्रान की सूचना आएगी तो यहां की व्यवस्था के बारे में सोचा जाएगा। सरकार के निर्देश के मुताबिक ही व्यवस्था होगी। सीमा पर जल्द शुरू होगी कोविड जांच देवघर की सीमा बिहार, बंगाल से जुड़ी है। यहां प्रतिदिन हजारों लोगों का आना जाना होता है। जिला प्रशासन पहले की ही तरह सीमा पर कोविड जांच का निर्णय लिया है। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया है कि वह जिला की सीमा पर कोविड जांच की व्यवस्था शुरू करे। कहा कि जिला के सीनियर पदाधिकारी और बीडीओ को कहा गया है कि वह प्रखंड व जिला स्तरीय सभी आइसोलेशन सेंटर को दुरुस्त कर लें। कांवरिया पथ पर प्रसाद योजना से बने एक भवन को भी आइसोलेशन सेंटर के रूप में चिन्हित किया गया है।

समाहरणालय में कोविड टीका लेने वालों को ही अनुमति समाहरणालय भवन के मुख्य द्वार पर प्रतिनियुक्त दो कर्मी सभी व्यक्ति का नाम पता की इंट्री करता है। कोविडरोधी टीका का प्रमाण पत्र की भी जांच करने की जिम्मेदारी दी गई। टीका लेने वाले को ही अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है। प्रशासन का मानना है कि कोविड से बचने के लिए टीका ही सबसे बेहतर उपाय है।

chat bot
आपका साथी