निर्देश नहीं मानने वालों के खिलाफ पुलिस हुई सख्त

जागरण संवाददाता देवघर कोविड के बढ़ते खतरे को देखते हुए झारखंड में लागू स्वास्थ्य सुरक्ष्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 11:08 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 11:08 PM (IST)
निर्देश नहीं मानने वालों के खिलाफ पुलिस हुई सख्त
निर्देश नहीं मानने वालों के खिलाफ पुलिस हुई सख्त

जागरण संवाददाता, देवघर : कोविड के बढ़ते खतरे को देखते हुए झारखंड में लागू स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत जारी निर्देशों का अनुपालन करने की अपील आम लोगों से की जा रही है। लेकिन देखा जा रहा है कि लोग इन निर्देशा का सही से अनुपालन नहीं कर रहे हैं। इसको देखते हुए एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रविवार को शहर में फ्लैग मार्च किया। उन्होंने टावर चौक से आजाद चौक, सब्जी बाजार, बैजू मंदिर गली, लक्ष्मी बाजार, बस स्टैंड चौक, सारवां मोड़, बाजला चौक आदि का दौरा किया। इस दौरान लोगों से सरकार के निर्देशों का अनुपालन करने, मास्क का प्रयोग करने, भीड़ न लगाने व शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील की गई। इन दौरान सब्जी बाजार के पास कुछ दुकानों को निर्देशों की अवहेलना करते हुए दुकान खुला रखने व दुकान के बाहर भीड़ बनाए रखने का दोषी पाया गया। ऐसे करीब एक दर्जन दुकानदारों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इन सभी को नगर थाना ले जाया गया। एसपी ने कहा कि बार-बार कहने के बावजूद कुछ लोग सरकार के निर्देशों का अनुपालन नहीं कर रहे हैं। ऐसे लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। कोविड के खतरे को देखते हुए सरकार द्वारा जारी निर्देशा का सख्ती से अनुपालन किया जाना जरूरी है। देवघर में भी कोविड का खतरा लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में सभी को एहतियात बरतने की जरूरत है। जो लोग निर्देशों का अनुपालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्हें बताया गया कि कुछ कपड़ा दुकानदार अपनी दुकान खोलकर रखते हैं। एसपी ने कहा कि इन सभी मुद्दों को लेकर उपायुक्त व पदाधिकारियों संग बैठक हुई है। बैठक के दौरान निर्णय लिया गया है कि सरकार के निर्देशों को अब सख्ती से लागू किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे कोविड के खतरे को देखते हुए सरकार के निर्देशों का सही से अनुपालन करें और प्रशासन का सहयोग करें। फ्लैग मार्च के दौरान डीएसपी सह एसडीपीओ मंगल सिंह जामूदा, नगर थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह, कुंडा थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह व अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी