रखरखाव के अभाव में मुरझाए डिवाइडर पर लगे पौधे

सत्संग चौक से टावर चौक तक सड़क के बीच बने डिवाइडर पर लगाए गए अधिसंख्य पौधे रखरखाव के अभाव में मुरझा गए हैं। कुछ बचे भी हैं वे भी नष्ट होने के कगार पर हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 05:20 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 05:20 PM (IST)
रखरखाव के अभाव में मुरझाए डिवाइडर पर लगे पौधे
रखरखाव के अभाव में मुरझाए डिवाइडर पर लगे पौधे

देवघर : सत्संग चौक से टावर चौक तक सड़क के बीच बने डिवाइडर पर लगाए गए अधिसंख्य पौधे रखरखाव के अभाव में मुरझा गए हैं। कुछ बचे भी हैं वे भी नष्ट होने के कगार पर हैं। एनएच द्वारा जब इस सड़क को बनाया गया था तो इसके बीच में सुंदरीकरण के लिए डिवाइडर इस कदर बनाया गया कि उसमें मिट्टी डालकर पौधे लगाए जा सकें। पौधे लगाए भी गए लेकिन इन पौधों को लगाने के वक्त ये शायद सोचा नहीं गया कि इनका रखरखाव कैसे होगा। कुछ जगहों पर कांटेदार पौधे जिन्हें पानी व खाद की कम जरूरत पड़ती है वहीं टिके हुए हैं। इतना ही नहीं कई जगहों पर गाड़ियों की टक्कर से डिवाइडर भी टूट गया है। इसे ठीक कराने के लिए भी शायद विभाग को फंड का इंतजार है। इस योजना के पीछे सरकार ने लाखों खर्च कर दिया लेकिन ये इस पैसे की बर्बादी के लिए कौन जिम्मेवार होगा ये नहीं पता। जानकारी हो कि वर्तमान में ये सड़क पथ निर्माण विभाग के अधीन है। अब काम इसी विभाग को कराना है।

chat bot
आपका साथी