सिचाई परियोजना का पाइप चोरी

संवाद सहयोगी जसीडीह जसीडीह थाना क्षेत्र के गिधनी गांव के बहियार के पास से सिचाई परियोजन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 10:56 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 10:56 PM (IST)
सिचाई परियोजना का पाइप चोरी
सिचाई परियोजना का पाइप चोरी

संवाद सहयोगी, जसीडीह : जसीडीह थाना क्षेत्र के गिधनी गांव के बहियार के पास से सिचाई परियोजना का लाखों का पाइप चोरी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 80 के दशक में संयुक्त बिहार सरकार की ओर से किसानों के लिए माइक्रो लिफ्ट लगाई गई थी। इससे क्षेत्र में करीब एक हजार हेक्टेयर की जमीन की सिचाई होती थी। लेकिन ये परियोजना वर्षो से बंद पड़ी है। लेकिन परियोजना में लगाया गया पाइप किसान आज भी प्रयोग कर रहे हैं। बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने करीब ढाई सौ फीट लोहे का पाइप चोरी कर लिया। इस चोरी की घटना के बारे में किसानों ने विभागीय पदाधिकारियों को मोबाइल पर सूचना दी। किसानों ने बताया कि रात के वक्त यह पाइप चोरी कर लिया गया। पाइप काफी मोटा व भारी था ऐसे में शायद चोरी में ट्रैक्टर का प्रयोग किया गया। किसानों ने चोरी की घटना की जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। उनका कहना है कि इस घटना को लेकर वे एक दिन का सामूहिक उपवास रखेंगे। उपवास रखकर वे सरकार व प्रशासन से मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग करेंगे। उनका कहना है कि पाइप की चोरी हो जाने से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में इस घटना में शामिल लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

निर्माणाधीन घर के बाहर से बाइक चोरी : नगर थाना क्षेत्र में बाइक चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले दस दिनों में शहर व आसपास के इलाके से आधा दर्जन बाइक चोरी हो गई है। एक बार फिर से बाइक चोरों का आतंक बढ़ जाने से पुलिस भी सकते में है। पुलिस प्रयास करने का दावा तो कर रही है लेकिन अब तक बाइक चोर गिरोह का पता लगाने में पूरी तरह से विफल रही है। शहर के बमबम बाबा कालोनी में रामचंद्र सिंह के निर्माणाधीन मकान के सामने से गुरुवार को एक बाइक चोरी कर ली गई। चोरी की गई हीरों स्पेलेंडर प्रो बाइक जसीडीह थाना क्षेत्र के शंकरी गांव निवासी बालेश्वर दास की है। बताया जाता है कि वह यहां बन रहे एक घर में राज मिस्त्री के तौर पर काम करता है। उसने हर दिन की तरह अपनी बाइक इस मकान के बाहर खड़ी की थी। कुछ देर बाद आया तो उसकी बाइक वहां नहीं थी। काफी खोजबीन करने पर भी जब बाइक का कुछ पता नहीं चल पाया तो इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

chat bot
आपका साथी