मंदिर में फोटो-वीडियोग्राफी पर लगी रोक

जागरण संवाददाता देवघर मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्रों में सुंदरीकरण और मरम्मत कराइ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 12:11 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 12:11 AM (IST)
मंदिर में फोटो-वीडियोग्राफी पर लगी रोक
मंदिर में फोटो-वीडियोग्राफी पर लगी रोक

जागरण संवाददाता, देवघर : मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्रों में सुंदरीकरण और मरम्मत कराई जाएगी। गर्भगृह से बाबा का आनलाइन दर्शन होगा। किसी भी प्रकार की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी नहीं होगी। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने ऐसा निर्देश अधिकारियों को दिया। उपायुक्त गुरुवार को समाहरणालय सभागार में पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष, सदस्य एवं तीर्थ-पुरोहितों के साथ बाबा बैद्यनाथ मंदिर से जुड़े विभिन्न बिदुओं को लेकर बैठक की। इस दौरान विस्तार से कई बिदुओं पर चर्चा हुई। इस दौरान उन्होंने समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया।

कोरोना संक्रमण को लेकर श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में प्रवेश प्रतिबंधित होने की स्थिति को देखते हुए सौंदर्यीकरण व मरम्मत का निर्णय लिया गया। उपायुक्त ने बताया कि बाबा मंदिर बंद रहने से हो रही परेशानियों और आर्थिक सहायता को लेकर सरकार आवश्यक कदम उठा रही है। इसको लेकर जल्द ही जिला प्रशासन की ओर से आवश्यक कार्य किया जाएगा। उन्होंने तीर्थ-पुरोहित समाज के प्रतिनिधियों को सहायता के लिए हर संभव प्रयास करने को लेकर आश्वस्त किया। कहा कि उनकी परेशानियों से प्रशासन अवगत है। इसके अलावा उपायुक्त ने संक्रमण काल के दौरान किए गए सहयोग को लेकर सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। मौके पर अपर समाहर्ता चंद्रभूषण प्रसाद सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी सह प्रभारी पदाधिकारी बाबा बैद्यनाथ मंदिर दिनेश कुमार यादव, प्रशिक्षु आइएएस अनिकेत सच्चान, गोपनीय प्रभारी विवेक मेहता, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी एबी रॉय, सरदार पंडा के प्रतिनिधि, पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष सुरेश भारद्वाज, अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के सचिव दुर्लभ मिश्र, मुख्य प्रबंधक बाबा बैद्यनाथ मंदिर के साथ-साथ संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी