क्रय केंद्र से 15 से धान की खरीदारी: कृषि मंत्री

संवाद सूत्र सारवां कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि 15 दिसंबर से क्रय केंद्र के माध्यम से धान

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 07:54 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 07:54 PM (IST)
क्रय केंद्र से 15 से धान की खरीदारी: कृषि मंत्री
क्रय केंद्र से 15 से धान की खरीदारी: कृषि मंत्री

संवाद सूत्र सारवां: कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि 15 दिसंबर से क्रय केंद्र के माध्यम से धान की खरीदारी की जाएगी। इसके लिए अधिकारी पूरी तैयारी कर रहे हैं। कोशिश होगी कि तय तिथि पर क्रय हो। इसके साथ ही कई योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है। कृषि मंत्री सारवां पंचायत भवन में जनता से मुखातिब थे। कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से प्रत्येक पंचायत में शिविर लगाकर यूनिवर्सल पेंशन योजना का लाभ 60 वर्ष से ऊपर के सभी वृद्धों, विधवा और दिव्यांग जो अहर्ता को पूर्ण करते हैं उन्हें दिया जाना तय किया गया है। इसके लिए चीफ सेक्रेट्री से भी बात हो गई है। इसके बाद भंडारो पंचायत भवन परिसर में शिविर के माध्यम से विभिन्न समस्याओं का समाधान कृषि मंत्री ने किया। मौके पर सारवां एवं सोनारायठाढ़ी के बीडीओ मौजूद थे। उधर कुछ किसानों ने कहा कि धान क्रय केंद्र नहीं खुलने से छोटे किसान कम दर में धान बेचने को विवश हैं। किसान कमलाकांत झा, राजू वर्मा, राजेश वर्मा, सरोज वर्मा, ब्रह्मदेव वर्मा सहित अन्य ने बताया कि धन कटनी नवंबर से ही शुरू है। हालांकि अब तक पूर्ण कटनी नहीं हुई लेकिन बीज की खरीदारी को लेकर धान बेच रहे हैं। गेहूं लगाने का समय है कुछ लगा चुके हैं और कुछ लगना बाकी है। इसके साथ ही आलू व अन्य हरी सब्जियों की बुवाई की जा रही है। जिसके लिए पूंजी की आवश्यकता पड़ती है। फिलहाल धान अन्य व्यापारियों के पास बेजकर काम चलाना पड़ रहा है। मार्केट में फिलहाल धान 11 से 13 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। जबकि पैक्स के माध्यम से इसे 20.50 रुपये की दर से बेचने से अधिक मुनाफा होता।

chat bot
आपका साथी