ऑक्सीजन सिलिडर के लिए हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल

जागरण संवाददाता देवघर आपको ऑक्सीजन सिलिंडर की जरूरत है। तो रेडक्रॉस की ओर से जा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 10:57 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 10:57 PM (IST)
ऑक्सीजन सिलिडर के लिए हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल
ऑक्सीजन सिलिडर के लिए हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल

जागरण संवाददाता, देवघर : आपको ऑक्सीजन सिलिंडर की जरूरत है। तो रेडक्रॉस की ओर से जारी नंबर पर कॉल करते ही आपकी सुविधा मुहैया करा दी जाएगी। अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर देवघर रेडक्रॉस भवन में इसका विधिवत शुभारंभ रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष सह उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री एवं पदेन उपाध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

रेडक्रॉस सोसायटी का गीत और ध्वजारोहण किया गया। मानवीय मूल्यों की रक्षा के लिए कृत संकल्पित रहने का सभी ने संकल्प लिया।

संबंधित व्यक्ति के लिए हेल्पलाइन नंबर 09608781881 एवं 07061245744 पर फोन लगाकर विधिवत रूप से जारी किया गया। उपायुक्त ने रेडक्रॉस कार्यकारिणी को बधाई दी और कहा कि झारखंड में यह एक अनूठी पहल है और यकीनन रेडक्रॉस देवघर इकाई सर्वश्रेष्ठ टीम है। पूर्व में भी मेगा ब्लड डोनेशन कैंप करके रिकॉर्ड रक्तदान कर राज्य में मान बढ़ाया, ठीक वैसे ही ऑक्सीजन बैंक के माध्यम से निर्बाध 24 घंटे 365 दिन सेवा देकर जीवन बचाने का कार्य करेंगे, सभी बधाई के पात्र हैं। अनुमंडल पदाधिकारी महोदय ने भी समस्त कार्यकारिणी को धन्यवाद दिया। और इस प्रयास की सराहना की। पूर्व वाइस-चेयरमैन सह वर्तमान कार्यकारिणी सदस्य जितेश राजपाल ने कहा कि प्रशासन एवं रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्यों के सहयोग से हमेशा ही समाज हित के लिए जो भी जरूरत है उसकी पूर्ति के लिए पूरी शक्ति व साम‌र्थ्य के साथ सभी हमेशा तैयार हैं, साथ ही उन्होंने बताया कि आपातकाल में ऑक्सीजन सिलिंडर की आपूर्ति हेतु 2 मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं जिस पर आप कभी भी हेल्पलाइन नंबर 09608781881 एवं 07061245744 फोन कर ऑक्सीजन प्राप्त कर सकते हैं। उषा देवी नामक मरीज के लिए पहला फ्लोमीटर एवं ब्रीथिग मास्क जारी करते हुए जितेश राजपाल ने ऑक्सीजन बैंक का पहला सहयोग ऑक्सीजन बैंक के माध्यम से किया। कार्यक्रम में पीयूष जायसवाल, संजय मिश्रा, सुरेश साह, मयंक राय, सुरेशानंद झा, विनोद वर्मा, राकेश जायसवाल, प्रशांत कुमार मिट्ठ, मधु कुमारी, देवनंदन झा, विजय प्रताप सनातन, महेश कुमार, आनंद साह, निरंजन कुमार सिंह, अभिषेक नेवर, सुशोभित झा, अलका सोनी, उमेश कुमार वर्णवाल, राकेश रंजन, उमेश अग्रवाल, अमित कुमार दास, मुकेश कुमार सिंह, रंजीत घोष आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन निरंजन कुमार सिंह ने किया।

chat bot
आपका साथी