बैंकों व सीएसपी में लगाएं सीसीटीवी कैमरा

संवाद सूत्र सारठ (देवघर ) सारठ थाना परिसर में मंगलवार को बैंकों व सीएसपी की सुरक्षा एव

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 04:46 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 04:46 PM (IST)
बैंकों व सीएसपी में लगाएं सीसीटीवी कैमरा
बैंकों व सीएसपी में लगाएं सीसीटीवी कैमरा

संवाद सूत्र, सारठ (देवघर ) : सारठ थाना परिसर में मंगलवार को बैंकों व सीएसपी की सुरक्षा एवं कोरोना से बचाव के मद्देनजर थाना प्रभारी रविदर कुमार सिंह ने क्षेत्र के सेंट्रल बैंक, कापरेटिव बैंक, स्टेट बैंक, केनरा बैंक सबेजोर, एवं ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक एवं सभी सीएसपी संचालकों के साथ बैठक की। थाना प्रभारी ने सभी बैंक एवं सीएसपी में सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। सबसे इसको लेकर सुझाव भी मांगा। उन्होंने सभी बैंक प्रबंधक व सीएसपी संचालकों को तत्काल सीसीटीवी कैमरा इस तरह लगाने को कहा ताकि मुख्य सड़क की गतिविधि भी साफ तौर पर दिखे। बैंक प्रबंधक से कहा गया कि बैंक जाने वाली पेट्रोलिग पार्टी से प्रतिदिन संपर्क नंबर लें ताकि किसी भी स्थिति में उनसे संपर्क कर सकें। वहीं सीएसपी संचालकों को आगाह करते हुए कहा कि साइबर ठगी के आरोपितों के पैसों की जमा व निकासी करें। क्षेत्र के कई सीएसपी सेंटर ऐसे लेनदेन करते हैं वे सचेत हो जाएं अन्यथा सख्त कार्रवाई होगी। पकड़ाने पर जेल भी होगी और सीएसपी भी सील किया जाएगा। वहीं कोरोना की आगामी लहर से बचाव पर कहा गया कि बिना मास्क के एक भी ग्राहक को अंदर नही आने दें। वहीं उन्होंने बैंक आने वाले वरीय नागरिकों को विशेष सुविधा प्रदान करने की अपील सभी बैंक प्रबंधकों से की। मौके पर सेंट्रल बैंक प्रबंधक स्नेहिल भारती, जितेंदर कुमार स्टेट बैंक, संतोष राय कॉपरेटिव बैंक, रूबी पांडेय केनरा बैंक, श्रीनाथ यादव ग्रामीण बैंक, सीएसपी संचालक संजीत कर, जटा शंकर झा, संजय यादव, संजीव सिंह, इकरामुल, अम्बिका सिंह व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी