सात दिन में लगाएं स्वीच, नहीं तो कटेगी राशि

फोटो 043 - नगर प्रशासक ने विद्युत शाखा की समीक्षा बैठक जागरण संवाददाता देवघर निगम क्षे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 06:08 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 06:08 PM (IST)
सात दिन में लगाएं स्वीच, नहीं तो कटेगी राशि
सात दिन में लगाएं स्वीच, नहीं तो कटेगी राशि

फोटो 043

- नगर प्रशासक ने विद्युत शाखा की समीक्षा बैठक

जागरण संवाददाता, देवघर : निगम क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था को लेकर लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। वहीं स्वीच लगाने को लेकर पूरी गंभीरता बरतें। शेष स्वीच लगाने का काम सात दिनों के अंदर पूरा करें, नहीं तो संबंधित एजेंसी के विपत्र से राशि की कटौती की जाएगी। सोमवार को समीक्षा बैठक के दौरान नगर प्रशासक शैलेंद्र कुमार लाल ने संबंधित एजेंसी के प्रतिनिधि को यह निर्देश दिया। इससे पहले पूर्व की बैठक में लाइट लगाने को लेकर दिए गए निर्देश का कितना पालन किया गया। इसकी समीक्षा की गई। इस दौरान नगर प्रशासक को बताया गया कि निगम क्षेत्र में लाइन लगाने वाली एजेंसी ईएसएसएल की ओर से कुल 7703 लाइट लगाया गया है। नगर प्रशासक ने सभी लाइट के साथ स्वीच लगाने का निर्देश दिया गया था लेकिन एजेंसी की ओर से निर्धारित लक्ष्य से 302 स्वीच कम लगाया गया। इसको लेकर नगर प्रशासक ने नाराजगी व्यक्त किया। कहा कि शेष स्वीच लगाने के काम को गंभीरता से पूरा करें। शनिवार तक इससे संबंधित रिपोर्ट सौंपे। इसके बाद भी अगर स्वीच लगाने का काम पूरा नहीं किया गया तो एजेंसी के विपत्र से राशि की कटौती किया जाएगा। इसके अलावा नगर प्रशासक ने कहा कि विद्युत से संबंधित किसी भी तरह की शिकायत मिलती है तो उसे 48 घंटे के अंदर दूर करें ताकि प्रकाश को लेकर निगमवासियों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। मौके पर नगर प्रबंधक सह नोडल पदाधिकारी कुमारी प्रियंका, नगर प्रबंधक मृणाल कुमार, विद्युत प्रभारी सहित एजेंसी के प्रतिनिधि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी