गलत भुगतान प्रणाली का किया विरोध

जागरण संवाददाता देवघर ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल दुमका से एक करोड़ 42 लाख रुपये के ग

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 06:48 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 06:48 PM (IST)
गलत भुगतान प्रणाली का किया विरोध
गलत भुगतान प्रणाली का किया विरोध

जागरण संवाददाता, देवघर : ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल दुमका से एक करोड़ 42 लाख रुपये के गलत खाते में भुगतान के मुद्दों को लेकर झारखंड राज्य लेखा लिपिक संघ की आनलाइन बैठक हुई। इसमें देवघर सहित लोहरदगा, दुमका, मेदनीनगर, गढ़वा से संघ के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल दुमका से एक करोड़ 42 लाख रुपये के गलत खाते में भुगतान के मामले में सूचक पंकज कुमार वर्मा को आरोपित बनाए जाने एवं कार्य प्रमंडल में भुगतान प्रणाली में व्याप्त खामी पर व्यापक चर्चा की गई। जिसमें घटना के लगभग एक माह बाद भी कंप्यूटर आपरेटर के बयान के अलावा पंकज कुमार वर्मा वरीय लेखा लिपिक के खिलाफ बातों को सामने लाने, खाता का विवरण बदलने के लिए जिस आइडी का उपयोग किया गया है, उसे सामने लाने, मामले का सूचक होने की वजह से पंकज को कानूनी सहायता प्रदान करने, जांच एवं अनुसंधान समय सीमा के भीतर पूरा करने वह मामले में संलिप्त सही व्यक्ति को दंडित किया जाए, भुगतान के संबंध में सरकारी तंत्र एवं सिस्टम में व्याप्त खामी के संबंध में संघ की ओर महालेखाकार वित्त विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग एवं अन्य प्राधिकार को भेजे गए पत्र पर शीघ्र कार्रवाई करने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस जूप एप की माध्यम से हुई बैठक में राज्य संयोजक अविनाश कुमार मिश्र (ग्रामीण विकास देवघर), ब्रजेश कुमार झा (जल संसाधन देवघर), अमरेश कुमार (पेयजल स्वच्छता लोहरदगा), मनीष कुमार (जल संसाधन दुमका), ललन कुमार (पेयजल स्वच्छता मेदनीनगर), मनीष कुमार (ग्रामीण विकास देवघर), कमलेश राय (पेयजल स्वच्छता दुमका), मुकेश कुमार (ग्रामीण विकास गढ़वा) आशुतोष कुमार (जल संसाधन देवघर), मनोज कुमार (जल संसाधन गढ़वा) सहित अन्य जिला से संघ के प्रतिनिधि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी