नहीं मिला एक भी पॉजिटिव मरीज, पांच डिस्चार्ज

जागरण संवाददाता देवघर संक्रमण को लेकर देवघर जिले के लिए मंगलवार का दिन राहत देने

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 08:45 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 08:45 PM (IST)
नहीं मिला एक भी पॉजिटिव मरीज, पांच डिस्चार्ज
नहीं मिला एक भी पॉजिटिव मरीज, पांच डिस्चार्ज

जागरण संवाददाता, देवघर : संक्रमण को लेकर देवघर जिले के लिए मंगलवार का दिन राहत देने वाला है। वजह संक्रमण के दूसरे दौर में एक भी पॉजिटिव मरीज का नहीं मिलना। जबकि 639 लोगों का जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं पांच मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। ये सभी देवघर शहरी क्षेत्र के हैं। जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या लगातार घटती जा रही है। 15 जून को सक्रिय मरीजों की संख्या 60 रही। मधुपुर व करौं में एक भी सक्रिय मरीज नहीं है। देवघर शहरी क्षेत्र में सक्रिय मरीजों की संख्या 31 रह गई है। मोहनपुर में तीन, देवीपुर में तीन, जसीडीह में 10, सारठ में तीन, सारवां में आठ और पालोजोरी में दो सक्रिय मरीज है। 901 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया। हालांकि राहत बड़ी खबर के साथ-साथ लोगों को अभी सावधानी बरतने की जरूरत है। बेपरवाही आने वाले समय में भारी भी पड़ सकती है।

chat bot
आपका साथी