जितेश बने रेड क्रॉस के चेयरमैन, निरंजन सिंह सचिव

जागरण संवाददाता देवघर रेडक्रॉस सोसाइटी का चुनाव संपन्न हो गया। सूचना भवन के सभागार मे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 06:43 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 06:43 PM (IST)
जितेश बने रेड क्रॉस के चेयरमैन, निरंजन सिंह सचिव
जितेश बने रेड क्रॉस के चेयरमैन, निरंजन सिंह सचिव

जागरण संवाददाता, देवघर : रेडक्रॉस सोसाइटी का चुनाव संपन्न हो गया। सूचना भवन के सभागार में रविवार को अनुमंडल पदाधिकारी सह रेड क्रॉस सोसाइटी के पादेन उपाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव ने चुनाव परिणाम को जारी किया। जितेश राजपाल सोसाइटी के चेयरमैन के पद पर निर्वाचित हुए जबकि पीयूष जायसवाल उपाध्यक्ष, निरंजन कुमार सिंह सचिव, राज कुमार वर्णवाल कोषाध्यक्ष, जिला प्रतिनिधि आनंद कुमार साह और महिला प्रतिनिधि के पद पर ममता किरण निर्वाचित हुई। इससे पहले सूचना भवन सभागार में हाल में रेड क्रॉस सोसाइटी के लिए चुने गए सदस्य वोटिग करने के लिए पहुंचने लगे। अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष व महिला पद के लिए के लिए तीन-तीन उम्मीदवार मैदान में उतरे थे। जबकि जिला प्रतिनिधि पद पर दो उम्मीदवार मैदान में थे। मतदान की प्रक्रिया शुरू होने के बाद एक-एक सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बाद में बारी-बारी से विभिन्न पदों के लिए पड़े मतदान की गिनती शुरू की गई। विजयी उम्मीदवारों को एसडीओ ने समाज के उत्थान के लिए आपसी समन्वय स्थापित कर काम करने को कहा।

किसने कितना मत किया प्राप्त

चेयरमैन पद के लिए

उम्मीदवार का नाम प्राप्त मत

जितेश राजपाल 22

सुरेश प्रसाद साह 11

मनोज कुमार सिंह 02

------------------------------------------

उपाध्यक्ष पद के लिए

पीयूष जायसवाल 27

दीपक कुमार सिंह 03

अजय नारायण मिश्रा 05

--------------------------------------------

सचिव पद के लिए निरंजन कुमार सिंह 17

ममता किरण 10

सुरेशानंद झा 08

--------------------------------------------

कोषाध्यक्ष पद के लिए

राज कुमार वर्णवाल 21

नरेंद्र कुमार झा 14

------------------------------------------

जिला प्रतिनिधि पद के लिए आनंद कुमार साह 19

देवानंद झा 16

--------------------------------------------

महिला प्रतिनिधि पद के लिए

ममता किरण 18

अर्चना भगत 09

नीतू झुनझुनवाला 08

--------------------------------------------------------------------------

chat bot
आपका साथी