लोगों को डेंगू से बचने के लिए बताया तरीका

मधुपुर (देवघर) रविवार को अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. मोहम्मद शाहिद की उपस्थिति में ि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 05:41 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 05:41 PM (IST)
लोगों को डेंगू से बचने के लिए बताया तरीका
लोगों को डेंगू से बचने के लिए बताया तरीका

मधुपुर (देवघर): रविवार को अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. मोहम्मद शाहिद की उपस्थिति में चिकित्सा पदाधिकारी व बीबीडी कर्मियों ने रविवार को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया। इस दौरान उपाधीक्षक ने बताया कि अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर के वेक्टर बोर्न डिजीज कर्मी, एमटीएस, मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर व साहिया निरंतर वेक्टर बोर्न डिजीज अंतर्गत सभी बीमारियों जिसमें डेंगू भी शामिल है से संबंधित जानकारी व जागरूकता कार्यक्रम करते हुए लोगों को डेंगू से बचाव में अपना अहम योगदान देते आ रहे हैं। डेंगू एडिस मच्छर के काटने से होता है। इसलिए एडिस मच्छर के काटने से बचना चाहिए। अपने आसपास जलजमाव व गंदगी फैलने से रोकना चाहिए। यदि कहीं पानी जमा हो तो उसे काटकर निकाल देना चाहिए या उसमें किरासन तेल दे देने से उसमें मच्छर अंडा नहीं दे पाती है। इस प्रकार एडिस मच्छर के प्रसार को रोका जा सकता है। पूरे शरीर ढकने वाला कपड़ा पहनना चाहिए। हमेशा सोते वक्त मच्छरदानी का उपयोग करना चाहिए। हो सके तो कीटनाशक मछरदानी ही लगाएं। शाम के वक्त दरवाजा व खिड़की बंद कर दें। ताकि मच्छर कमरा में प्रवेश नहीं कर पाए। डेंगू का मुख्य लक्षण अचानक तेज बुखार आना, पहचान खोना, सिर व आंखों के पिछले हिस्से जोड़ों व मांसपेशियों में दर्द होना, शरीर में चक्के चक्के दाना आना, मसूड़ों से खून आना, भोजन में अरुचि, भूख न लगना आदि है। यदि ऐसा लक्षण दिखाई दे तो तत्काल चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए। कार्यक्रम में डॉ. संजीत कुमार सिंह, एमटीएस तपन कुमार, एमपीडब्ल्यू अजय कुमार दास, राकेश कुमार, प्रदीप कुमार, नित्यानंद कुमार व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी