संसोधित : कुआं से छात्रा का शव बरामद, हत्या का आरोप

संवाद सहयोगी मोहनपुर थाना क्षेत्र के राजासारे गांव के पास सुनसान बहियार स्थित सिचाई कुआ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 06:07 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 06:07 PM (IST)
संसोधित : कुआं से छात्रा का शव बरामद, हत्या का आरोप
संसोधित : कुआं से छात्रा का शव बरामद, हत्या का आरोप

संवाद सहयोगी, मोहनपुर : थाना क्षेत्र के राजासारे गांव के पास सुनसान बहियार स्थित सिचाई कुआं से रविवार को एक छात्रा का शव बरामद किया गया। मृतका 20 वर्षीय रंभा देवी मूल रूप से जिले के सारवां थाना क्षेत्र के लखोरिया आमगाछी गांव की रहने वाली थी। वह राजासारे गांव स्थित अपने मामा के घर में रहकर पढ़ाई करती थी। स्वजनों ने हत्या कर शव को कुआं में फेंक देने का आरोप लगाया है। मृतका के मामा श्रीकांत यादव का कहना है कि कुछ दिन पूर्व गांव के एक युवक सचिन यादव ने उसकी भांजी का एक फोटो गलत ढंग से बनाकर उसे वायरल कर दिया था। इस कारण वह काफी तनाव में थी। वे लोग पुलिस में शिकायत करना चाहते थे। लेकिन गांव में पंचायत बुलाई थी। पंचायत में मुखिया के पति अनिल यादव ने जबरन उन्हें थाना जाने व मामले को रफा दफा कर देने का दबाव बनाया। सचिन ने छात्रा पर उसके साथ भाग जाने का दबाव बनाया। वह उसकी बात नहीं मानी तो चार दिन पूर्व फिर से फोटो वायरल कर दिया गया। आज सुबह वह शौच के लिए जाने की बात कहकर घर से निकली थी। लेकिन वह काफी देर तक घर वापस नहीं आई। बाद में गांव के लोगों ने बताया कि उसका शव कुआं में है। स्वजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मोहनपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, एसआइ कपिल यादव, एएसआइ चंद्रशेखर प्रसाद ने मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन की। स्वजनों ने आरोप लगाया कि उनकी बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी गई और बाद में शव को कुआं में फेंक दिया गया। पुलिस मामले से जुड़े सभी पहलू की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने स्वजनों द्वारा किए गए शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपित युवक सचिन यादव को हिरासत में ले लिया। उससे घटना के सिलसिले में पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। ------------------------ स्वजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। मामला हत्या है या आत्महत्या इसकी छानबीन की जा रही है। वहीं अगर छात्रा ने आत्महत्या की तो उसने ऐसा क्यों किया इसकी भी जांच की जा रही है। प्रवीण कुमार, थाना प्रभारी मोहनपुर थाना

chat bot
आपका साथी