जमीन विवाद में बम चलाने का आरोप

संवाद सहयोगी मोहनपुर रिखिया थाना क्षेत्र के रढि़या गांव के मांझी टोला में सोमवार को जम

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 07:28 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 07:28 PM (IST)
जमीन विवाद में बम चलाने का आरोप
जमीन विवाद में बम चलाने का आरोप

संवाद सहयोगी, मोहनपुर : रिखिया थाना क्षेत्र के रढि़या गांव के मांझी टोला में सोमवार को जमीन विवाद के कारण बम चलाए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के संबंध में बताया गया कि गांव के जवाहर मांझाी व जलधर मांझी के बीच पहले से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। जोहार मांझाी को प्रधानमंत्री आवास आवंटित हुआ था। इसको लेकर वह काम करवा रहा था। आरोप है कि इसी बीच बलराम मांझी ने आकर घर के पास बाड़ी में बम फेंक दिया। बम फटने से ललिता देवी घायल हो गई। उसे उसके पति भुवनेश्वर मांझी द्वारा इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि जिस वक्त बम फटा उस वक्त ललिता देवी बाड़ी में लकड़ी तोड़ रही थी। आरोप है कि बलराम मांझी व कुछ अन्य लोगों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया है। शोर सुनकर वहां काफी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी रिखिया थाना प्रभारी को दी। सूचना मिलने पर एसआइ पांडू समद, एएसआइ मनीष कुमार ने मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन की। जिस जगह पर बम फटने की बात कही गई उसके पास पुलिस ने मौके पर सुतली व अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस ने घटना के सिलसिले में पीड़ित पक्ष व गांव के लोगों से पूछताछ की। इलाज के बाद महिला ठीक बतायी जाती है। घटना के सिलसिले में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है।

chat bot
आपका साथी