मांगों पर सहमति के बाद धरना प्रदर्शन स्थगित

मांगों पर सहमति के बाद धरना प्रदर्शन स्थगित

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 May 2022 06:51 PM (IST) Updated:Fri, 20 May 2022 06:51 PM (IST)
मांगों पर सहमति के बाद धरना प्रदर्शन स्थगित
मांगों पर सहमति के बाद धरना प्रदर्शन स्थगित

मांगों पर सहमति के बाद धरना प्रदर्शन स्थगित

जागरण संवाददाता, देवघर : सदर अस्पताल परिसर स्थित कंपनी कार्यालय के समक्ष स्वास्थ आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। धरना झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र व स्वास्थ्य आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष देवांशु कुमार की अध्यक्षता में हुई। आउटसोर्सिंग कर्मी बकाया वेतन, न्युनतम पारिश्रमिक, पीएफ नंबर देने व पीएफ राशि जमा करने की मांग को लेकर धरना पर बैठे थे। धरना में चिकित्सा संघ के राज्य उपाध्यक्ष अरूण कापरी, जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र, संयुक्त सचिव संजीव कुमार मिश्रा, आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष देवांशु कुमार, सचिव सुनील कुमार दास, संघर्ष मंत्री विक्रम कुमार दूबे, कोषाध्यक्ष शिव रानी कुमारी सिंह ने संबोधित किया। इसी दौरान बालाजी व फ्रंट लाइन कंपनी के जिला प्रतिनिधि पवन कुमार और रविंद्र कुमार सिंह धरना स्थल पहुंचे। कर्मचारियों ने प्रतिनिधि के समक्ष अपनी मांगों को रखा। प्रतिनिधि ने 30 मई तक बकाया दो माह भुगतान के साथ बाकी का भुगतान आवंटन आते ही करने की बात कही। वहीं बालाजी कंपनी के प्रतिनिधि ने 25 मई तक दो माह का बकाया राशि का भुगतान करने का आश्वासन दिया। सहमति के उपरांत लिखित समझौता हुआ। सहमति होने के बाद धरना प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी