जमीन कब्जा का विरोध करने पर पिटाई

संवाद सहयोगी जसीडीह थाना क्षेत्र के पांचूकुरा गांव में जमीन पर जबरन कब्जा करने का विरोध

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 07:25 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 07:25 PM (IST)
जमीन कब्जा का विरोध करने पर पिटाई
जमीन कब्जा का विरोध करने पर पिटाई

संवाद सहयोगी, जसीडीह : थाना क्षेत्र के पांचूकुरा गांव में जमीन पर जबरन कब्जा करने का विरोध करने पर शनिवार को पिटाई किए जाने का आरोप लगाया गया है। इस घटना में दो युवक घायल हो गए। पीड़ित पक्ष ने थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। घटना के संबंध में बताया गया कि पांचूकुरा गांव में भूमिहीन अंधू मांझी, मुकेश मांझी, दुखन मांझी, राजेश मांझी, भूदेव ठाकुर, लक्ष्मण ठाकुर, सदानंद ठाकुर को प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिए प्रशासन द्वारा भूमि अधिग्रहित कर दिया गया है। प्रशासन के आदेश के बावजूद उक्त जमीन पर सिकदारडीह गांव निवासी दीनबंधु महतो उर्फ बंधु महतो ने जबरन कब्जा करने की नीयत से झोपड़ी बना दिया था। इसकी शिकायत करने पर एसडीओ के निर्देश पर जमीन पर से पिछले नौ जून को अतिक्रमण हटा दिया गया था। शनिवार को उक्त जमीन पर दीनबंधू महतो व उसके स्वजनों ने फिर से जबरन कब्जा करने का प्रयास किया। इसका विरोध गांव के लोगों ने किया उन लोगों ने उनकी पिटाई कर दी। आरोप है कि उन लोगों ने धारदार हथियार से प्रहार किया जिसमें रोहित ठाकुर व बद्री ठाकुर घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहीं इस घटना को लेकर पीड़ित पक्ष ने जसीडीह थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। साथ ही उन लोगों ने मामले की जांच कर समुचित कार्रवाई करने की मांग की। उन लोगों ने जमीन पर से अतिक्रमण हटाए जाने की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

chat bot
आपका साथी