राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में 144 छात्र हुए शामिल

इस दौरान कदाचार से संबंधित एक भी मामला सामने नहीं आया। परीक्षा दो पालियों में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक तथा अपराह्न दो से सायं चार बजे तक संचालित किया गया। परीक्षा के सफल संचालन में राजीव कपूर सहित अन्य शिक्षकों ने अहम योगदान दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 12:33 AM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 12:33 AM (IST)
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में 144 छात्र हुए शामिल
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में 144 छात्र हुए शामिल

देवघर : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से रविवार को राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया गया। देवघर में एकमात्र परीक्षा केंद्र आरएल सर्राफ उच्च विद्यालय में परीक्षा का संचालन शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में हुआ। इस परीक्षा में वर्ग नवम से 12वीं तक के छात्र शामिल हुए। बताते चले कि 154 छात्रों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, जिसमें 144 छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जबकि दस अनुपस्थित थे। केंद्राधीक्षक सुमिता चक्रवर्ती परीक्षा पर नजर बनाई हुई थी। वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ. माधुरी कुमारी ने परीक्षा केंद्र पहुंचकर परीक्षा संचालन का मुआयना किया। इस दौरान कदाचार से संबंधित एक भी मामला सामने नहीं आया। परीक्षा दो पालियों में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक तथा अपराह्न दो से सायं चार बजे तक संचालित किया गया। परीक्षा के सफल संचालन में राजीव कपूर सहित अन्य शिक्षकों ने अहम योगदान दिया।

chat bot
आपका साथी