सार्वजनिक रूप से माफी मांगें सांसद

जागरण संवाददाता देवघर टावर चौक पर गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ. निशिकांत दुबे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 11:02 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 11:02 PM (IST)
सार्वजनिक रूप से माफी मांगें सांसद
सार्वजनिक रूप से माफी मांगें सांसद

जागरण संवाददाता, देवघर : टावर चौक पर गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ. निशिकांत दुबे का पुतला कांग्रेस नेता दिनेशानंद झा की अगुवाई में फूंका गया। कांग्रेसी नेता दिनेशानंद के खिलाफ फेसबुक पर सांसद की ओर से की गई पोस्ट के विरोध में पुतला दहन किया गया। मौके पर कांग्रेसी नेता ने कहा कि सांसद ने फेसबुक में मुख्यमंत्री के साथ उनकी तस्वीर को साझा करते हुए सीजेएम कोर्ट से छह माह की सजा सुनाए जाने का जिक्र किया है। इस पोस्ट में अपराधी कहकर संबोधित किया गया। कांग्रेसी नेता ने कहा कि सांसद को बताना होगा कि उन्हें किस जुर्म में कोर्ट ने सजा सुनाई। उन्होंने कहा कि वे व्यवसाय के साथ-साथ समाज सेवा का काम करते हैं। सांसद के इस पोस्ट से उनकी छवि धूमिल हुई और उनके मान सम्मान को आघात पहुंचा है। सांसद को न तो विकास से कोई मतलब है और ना ही कोरोना संक्रमण जैसी चुनौती से लड़ने के लिए उनके ओर से कोई पहल ही की जा रही है। न ही शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था में कैसे सुधार लाया, इसकी चिता है। बस अगड़ा-पिछड़ा, हिदू-मुस्लिम कर आपसी भाईचारा और सौहार्द को बिगाड़ने में लगे रहते है। चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि सांसद भले ही मीडिया में बने रहने के लिए ओछी हरकत और बयानबाजी करें लेकिन उनके नाम का इस्तेमाल नहीं करें। सांसद अपने पोस्ट को लेकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगे नहीं तो वह कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे और मानहानि का दावा भी करेंगे। मौके पर रविन्द्र नाथ मिश्र, सरलू राउत, आनंद मिश्रा, सोना सिंह, पार्थो चक्रवर्ती, बाबु, दीपू झा, कौशिक, अमन शर्मा, सरजू दास, दीपक रावत, राहुल सिंह, अमरेंद्र सिंह, अशोक झा सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी