ईमानदारी से काम नहीं किया तो बंद हो जाएगी कोलियरी

संवाद सहयोगी चितरा (देवघर) एसपी माइंस कोयला औद्योगिक प्रतिष्ठान के सभागार में शनिवार को इ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 08:43 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 08:43 PM (IST)
ईमानदारी से काम नहीं किया तो बंद हो जाएगी कोलियरी
ईमानदारी से काम नहीं किया तो बंद हो जाएगी कोलियरी

संवाद सहयोगी, चितरा (देवघर): एसपी माइंस कोयला औद्योगिक प्रतिष्ठान के सभागार में शनिवार को ईसीएल जोन के इंडियन नेशनल माइन आफिशियल एंड सुपरवाइजरी स्टाफ एसोसिएशन (एनमोसा) की बैठक हुई। इसमें कोलियरी में उत्पादन बढ़ाकर इसे बचाने पर जोर दिया गया।

पीएन मिश्रा जेनरल सेकेट्री, सुखेन राय डिविजनल सेकेट्री, समीर चक्रवर्ती वाइस प्रेसिडेंट, मनोज कुमार सिन्हा, जीएम सलिल कुमार, विध्याचल सिंह एजेंट, एसके त्रिवेदी मैनेजर आदि इस संगठन से जुड़े ईसीएल जोन व स्थानीय अधिकारियों ने कोलियरी से संबंधित तकनीकी जानकारियां साझा की। कोलियरी चलाने के बेहतर तरीके पर चर्चा की गई। चर्चा के दौरान कहा गया कि स्थानीय कोलियरी में अव्वल दर्जे का कोयला है। गुणवत्ता की दृष्टि से अन्य से यह अच्छा है। परंतु बीते वित्तीय वर्ष में उत्पादन लक्ष्य हासिल नहीं करने के कारण भारी नुकसान हुआ। इसकी भरपाई नहीं की जा सकती है। परंतु चालू वित्त वर्ष में 1.5 मिलियन टन कोयला उत्पादन लक्ष्य हासिल करने की तरफ यह कोलियरी आगे बढ़ रही है। संगठन से जुड़े तमाम स्थानीय अधिकारी एवं कर्मी कोयला उत्पादन लक्ष्य हासिल कर इसे बचाने में मदद कर सकते हैं। इसके लिए सबको एड़ी चोटी का जोर लगाने की जरूरत है। संगठन से जुड़े ओवरमैन, माइनिग सरदार, प्रबंधक, शिफ्ट इंचार्ज समेत सबको बढ़-चढ़कर अपनी भूमिका निभानी है। कहा गया अगर हम सभी पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से काम नहीं किया तो संभव है कि कोलियरी को बंद होने से बचाया नहीं जा सकता।

मौके पर इस संगठन के शाखा सचिव मानिक पांडेय, राजेन्द्र कोल,अकबर अंसारी, हसमुद्दीन अंसारी,वृंदावन मंडल,आलोक कुमार समेत अन्य मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन अनवर हुसैन ने किया।

chat bot
आपका साथी