मधुपुर विधानसभा चुनाव में लगेगी हैट्रिक

संवाद सहयोगी मधुपुर (देवघर) मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर महागठबंधन के झामुमो प्रत्य

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 11:43 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 11:43 PM (IST)
मधुपुर विधानसभा चुनाव में लगेगी हैट्रिक
मधुपुर विधानसभा चुनाव में लगेगी हैट्रिक

संवाद सहयोगी, मधुपुर (देवघर): मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर महागठबंधन के झामुमो प्रत्याशी हफीजुल हसन की जीत सुनिश्चित करने को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पिछले छह दिनों से मधुपुर में कैंप कर रहे थे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन गुरुवार को हेलीकॉप्टर से पिपरा स्थित दिवंगत मंत्री हाजी हुसैन अंसारी की कब्र पर पहुंचे व उन्हें नमन किया। दिवंगत हाजी हुसैन की कब्र पर पहुंचते ही मुख्यमंत्री की आंखें नम हो गई। सीएम ने अश्रुपूरित आंखों से उनकी मृतआत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। साथ ही पूरे प्रदेश के लोगों के सुख-शांति व कोरोना से मुक्ति के लिए दुआएं मांगी। इस दौरान दिवंगत हाजी हुसैन अंसारी के भाई हाजी शोएब अंसारी, हाजी सलाउद्दीन अंसारी के अलावा दिवंगत हाजी हुसैन अंसारी के पुत्र सह झामुमो प्रत्याशी हफीजुल हसन, एकरामुल अंसारी, शब्बीर अंसारी भी मौजूद थे। इसके बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि दिवंगत नेता हाजी हुसैन अंसारी का आशीर्वाद व स्नेह पूरे मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों पर बना रहे, इसी को लेकर दिवंगत हाजी हुसैन की कब्र पर दुआएं मांगी गई है। 17 अप्रैल को होने वाले मधुपुर विधानसभा के उप चुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी की भारी मतों से जीत होगी। भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश द्वारा लगातार तमाड़ विधानसभा का परिणाम दोहराने वाले बयान दिए जाने के बाबत पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि पहले ही कह चुका हूं कि दुमका व बेरमो के बाद मधुपुर विधानसभा चुनाव में हैट्रिक लगेगी। इसमें तनिक सा भी संदेह भाजपा को नहीं होनी चाहिए। उन्होंने भाजपा को दो मई का इंतजार करने की बात कही। इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर करीब 1:30 बजे पिपरा से हेलीकॉप्टर से रांची के लिए रवाना हो गए। इस दौरान सीएम करीब 23 से 25 मिनट पिपरा में रूके। मुख्यमंत्री के पिपरा गांव आने की सूचना आस-पास के गांव में लोगों को नहीं थी। लेकिन जैसे ही हेलीकॉप्टर ने पिपरा गांव लैंड किया तो सैकड़ों लोग हेलीकॉप्टर के समीप पहुंच गए। ग्रामीणों को देख मुख्यमंत्री ने हाथ उठाकर अभिवादन किया।

chat bot
आपका साथी