जमीन विवाद की जांच में जुटी पुलिस

जागरण संवाददाता देवघर बिग बाजार के समीप 22 कट्टा जमीन पर मालिकाना हक किसका होगा इसक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 07:49 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 07:49 PM (IST)
जमीन विवाद की जांच में जुटी पुलिस
जमीन विवाद की जांच में जुटी पुलिस

जागरण संवाददाता, देवघर : बिग बाजार के समीप 22 कट्टा जमीन पर मालिकाना हक किसका होगा, इसको लेकर लगातार जांच की जा रही है। जमीन पर एक ओर जहां पुलिस एसोसिएशन अपना दावा कर रही है तो दूसरी ओर निगम भी अपना दावा जता चुका है। अब इस जमीन को असली मालिक बताकर खुद को सामने लाकर खड़ा कर दिया है। एक अन्य पक्ष द्वारा वर्षों पूर्व जमीन को रजिस्ट्री कराने का दावा कर रहा है। अब मालिकाना किसका होगा, यह एक बड़ा सवाल बनकर सामने आ गया है। हालांकि मामले को लेकर पुलिस की ओर से हर पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। इससे पहले इसी जमीन से संबंधित बातचीत करने से जुड़ा एक वीडियो वायरल होने के बाद एसपी पीयूष पांडेय ने देवघर पुलिस एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष एएसआइ अमरेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया है। बातचीत संदेहास्पद होने की स्थिति में यह कार्रवाई की गई। एसपी के निर्देश पर नगर थाना के पीएसआइ रेणु कुमारी व एएसआइ रामानुज सिंह ने गुरुवार को स्थल का निरीक्षण भी किया। मामले को लेकर कई लोगों से पूछताछ भी की गई। सूत्रों की मानें तो जमीन पर दावा करने वालों में कई नामचीन हस्तियां भी हैं, इस वजह से मामले की जांच अब वरीय अधिकारी द्वारा की जाएगी। जमीन पर अपना दावा करते हुए पुलिस एसोसिएशन की ओर से बकायदा जमीन की घेराबंदी कर बड़ा-सा गेट भी लगा दिया था। इसी बीच हाल ही में कुछ लोगों द्वारा उक्त जमीन पर लगाए गए गेट में लगे ताला के स्थान पर अपना ताला भी लगा दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी