योग्य लाभुकों को दिया जाएगा केसीसी ऋण

पेज संवाद सूत्र सारवां (देवघर) प्रखंड सभागार में बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ बीडीओ जहू

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 05:33 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 05:33 PM (IST)
योग्य लाभुकों को दिया जाएगा केसीसी ऋण
योग्य लाभुकों को दिया जाएगा केसीसी ऋण

पेज

संवाद सूत्र, सारवां (देवघर) : प्रखंड सभागार में बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ बीडीओ जहूर आलम ने बैठक की। बीडीओ ने प्रखंड क्षेत्र के 22068 पीएम किसान सम्मान निधि के लाभुकों को शत प्रतिशत केसीसी ऋण उपलब्ध कराने को दिशा निर्देश दिया। एलडीएम की ओर से बैंकों के मैनेजरों को किसानों को केसीसी ऋण देने की बात कही। बताया कि संबंधित पांच पदाधिकारी में से किसी एक के द्वारा अभिप्रमाणित किया हुआ आवेदन मान्य होगा। वैसे आवेदनों को कृषि विभाग से सूचीबद्ध कर बैंकों को भेजा जाएगा। जिस पर बैंक योग्य लाभुक किसानों को केसीसी ऋण देगा। विभिन्न विद्यालय के बच्चों का माइनर अकाउंट नहीं खुलने पर शिक्षा विभाग की ओर से आ रही परेशानी का मुद्दा उठाया। बताया गया कि अभिभावक के साथ बच्चों का अकाउंट खोला जा सकेगा। बैंक कर्मी ऐसा नहीं करते हैं तो संबंधित बैंक के मैनेजर अवगत कराएं ताकि समस्या का समाधान निकाला जा सके। वहीं जेएसएलपीएस के स्वयं सहायता समूह ग्रुप की ओर से एसबीआइ में 49 आवेदन दिया गया था। इसमें से 25 ग्रुप का ऋण स्वीकृत कर दिया गया है। मौके पर 15वें वित्त खाते को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित बैंकों को दिया गया। प्रखंड क्षेत्र में 22068 पीएम किसान सम्मान निधि के लाभुक हैं जिसमें 9505 पूर्व से केसीसी ऋण से सूचीबद्ध हैं इसके अलावा 5064 नए लाभुकों का बैंकों के पास आवेदन केसीसी ऋण के लिए भेजा गया है। मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजय कुमार देव, एसबीआइ के शाखा प्रबंधक अमल परिहर, बैंक ऑफ इंडिया के राकेश कुमार, केनरा बैंक के रोहित प्रकाश, बीसीओ राजेंद्र कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी विपिन कुमार सिंह, बीटीएम अजीत कुमार सिंह, एटीएम ऋषि कांत, जनसेवक राजेश्वर सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी