पीपीई कीट दे रहा संक्रमण को आमंत्रण

जागरण संवाददाता देवघर एक तरफ बढ़ते संक्रमण से लड़ने के लिए सावधानी व सतर्कता को लेकर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 11:01 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 11:01 PM (IST)
पीपीई कीट दे रहा संक्रमण को आमंत्रण
पीपीई कीट दे रहा संक्रमण को आमंत्रण

जागरण संवाददाता, देवघर : एक तरफ बढ़ते संक्रमण से लड़ने के लिए सावधानी व सतर्कता को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है तो दूसरी तरह इसको लेकर लापरवाही भी खूब बरती जा रही है। शुक्रवार को शमशान घाट में बरती गई लापरवाही साफ देखने को मिली। जब मृत कोरोना संक्रमित मरीज को अंतिम संस्कार के लिए मोक्ष वाहन से यहां लाया गया। शव को कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए यहां लाया गया था। साथ आए कर्मी पीपीई कीट से लैस होकर शव को अंतिम संस्कार कराने के लिए यहां तक पहुंचे। शव को उतारने के बाद कर्मी पीपीई कीट को शमशान घाट के अंदर खुले में फेंक कर चले गए। इससे संक्रमण का खतरा फैलने की संभावना से कतई इंकार नहीं किया जा सकता है। जबकि नियमत: इसका निष्पादन कर दिया जाना चाहिए था। इस बाबत प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. बीपी सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है लेकिन ऐसा किया गया है तो यह गंभीर विषय है। इस संबंध में पता लगाया जाएगा और आगे से ऐसी गलती ना हो इस पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा।

शमशान से उठती चिगारी संक्रमण के खतरे की आशंका को दे रही लौ : गुरुवार व शुक्रवार को एक साथ कई शवों को अंतिम संस्कार के लिए शमशान घाट लाया गया। आशंका जताई जा रही है कि बुधवार देर रात संक्रमण से मरीज की मौत और शुक्रवार को संक्रमित मरीज की मौत के होने के बाद सभी को शमशान घाट लाया गया। इसके अलावा अन्य कई शवों का यहां अंतिम संस्कार किया गया। दो दिनों से लगातार शवों के शमशान घाट पहुंचने को लेकर स्थानीय लोगों में एक दहशत का माहौल बन गया है। हालांकि मौत सामान्य बीमारी से होने की बात कही जा रही है।

chat bot
आपका साथी