जसीडीह में दूसरा ओवर ब्रिज अगले साल होगा पूरा

जसीडीह/ जसीडीह रेल मंडल के डीआरएम परमानंद शर्मा ने मंडल के शाखा अधिकारियों के सा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Aug 2021 07:38 PM (IST) Updated:Fri, 20 Aug 2021 07:38 PM (IST)
जसीडीह में दूसरा ओवर ब्रिज अगले साल होगा पूरा
जसीडीह में दूसरा ओवर ब्रिज अगले साल होगा पूरा

जसीडीह/ जसीडीह:

रेल मंडल के डीआरएम परमानंद शर्मा ने मंडल के शाखा अधिकारियों के साथ शुक्रवार को मधुपुर आसनसोल-जसीडीह-बासुकीनाथ-दुमका-देवघर-बांका सेक्शन व स्टेशन का निरीक्षण किया। डीआरएम ने मधुपुर स्टेशन के विकास कार्यों, यात्री सुख-सुविधा, टिकट काउंटर, यूटीएस-पीआरएस काउंटर, वर्टिकल गार्डन, शौचालय तथा प्रस्तावित मधुपुर साइडिग, वाशिग फीट निर्माण कार्य, रेलवे ट्रैक आदि का निरीक्षण किया।

जसीडीह स्टेशन पर नए सर्कुलेटिग एरिया, यात्री सुविधा, तीर्थ यात्री शेड, शौचालय परिसर, पार्किंग एरिया, कैफेटेरिया, प्लेटफार्म अनुरक्षण, शारीरिक रूप से चैलेंज व्यक्तियों के लिए रैंप, लिफ्ट और एस्कलेटर का जायजा लेकर अधिकारियों को कई निर्देश दिया। डीआरएम ने कहा कि जसीडीह स्टेशन पर दूसरे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य एक साल में पूरा हो जाएगा। बताया कि स्टेशन के विकास के लिए पूर्व से कई योजना चल रही है। जिससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी। कोरोना महामारी के कारण यात्रियों की संख्या में काफी कमी आयी है। लेकिन भीड़ लगने पर भी यात्रियों को परेशानी नहीं होगी। उन्होंने बताया कि महामारी के कारण बंद लगभग सभी खाद्य स्टाल को जल्द शुरू किया जाएगा। महामारी के दौरान लगभग सभी ट्रेनें कोविड स्पेशल के नाम से चल रही हैं। स्टेशन परिसर में यात्रियों का प्राथमिक इलाज नजदीकी अस्पताल के सहयोग से किया जाता है। यात्रियों के स्वास्थ्य सुविधा के लिए हरसंभव प्रयास होगा। निरीक्षण के दौरान सीनियर डीएन टू नीरज कुमार, वरिष्ठ मंडल परिचालक प्रबंधन एस चक्रवर्ती, बिजली इंजीनियरिग अजय कुमार, अभियंता सतीश कुमार, स्टेशन प्रबंधक सुधीर कुमार मंडल, आरपीएफ इंस्पेक्टर मानस कुमार मिश्रा, कामर्शियल सुपरवाइजर संजय कुमार, गौतम कुमार धीरेन्द्र गोप समेत सभी विभाग के कर्मी मौजूद थे ।

chat bot
आपका साथी