बैंकों में हथियार युक्त रखें गार्ड

जागरण संवाददाता देवघर यहां के कई बैंक सुरक्षा मानकों का सही से अनुपालन नहीं कर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 08:00 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 08:00 PM (IST)
बैंकों में हथियार युक्त रखें गार्ड
बैंकों में हथियार युक्त रखें गार्ड

जागरण संवाददाता, देवघर : यहां के कई बैंक सुरक्षा मानकों का सही से अनुपालन नहीं कर रहे हैं। कई बैंक में सुरक्षा के लिए लगा टाइम डिले डिवाइस सही से काम नहीं कर रहा है। बुधवार को एसपी धनंजय कुमार सिंह के निर्देश पर कुंडा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने अपने क्षेत्र के बैंकों के सुरक्षा व्यवस्था की जांच की। जांच के दौरान पांच में से चार बैंकों में टाइम डिले डिवाइस सही से काम नहीं कर रहा था। ये डिवाइस बैंक के लॉकर की सुरक्षा के लिए काफी अहम है। इस डिवाइस के चालू रहने से उसमें तय समय से पहले लॉकर को नहीं खोला जा सकता। ऐसे में बैंक बंद रहने पर अगर यहां चोर घुस जाएं तो लॉकर सुरक्षित रहेगा। सीसीटीवी कैमरा, गार्ड, सायरन आदि की भी जांच की गई। चांदडीह स्थित यूको बैंक के बाहर सीसीटीवी नहीं था और यहां सुरक्षा गार्ड भी तैनात नहीं है। बैंक प्रबंधक को तत्काल बाहर में सीसीटीवी लगाने व सुरक्षा गार्ड तैनात करने का निर्देश दिया गया। वहीं बैंक आफ इंडिया में भी बैंक का अपना सुरक्षा गार्ड नहीं था। वहां की सुरक्षा चौकीदार के भरोसे चल रही थी। हालांकि सभी जगहों पर साइरन सही से काम कर रहा था। सभी बैंकों में अच्छे क्वालिटी का सीसीटीवी लगाने को कहा गया। सुरक्षा को लेकर चौकस रहने की हिदायत दी गई। अगर बैंक में कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आता है तो तत्काल इसकी सूचना थाने को दी जाए। वहीं बैंक आने-जाने वाले लोगों पर करीबी नजर रखी जाए। सभी को अपने स्तर पर हथियार वाला सुरक्षा गार्ड तैनात करने को कहा गया।

chat bot
आपका साथी