36 घंटे के संपूर्ण लॉकडाउन का मुख्य बाजार में दिखा असर

जागरण संवाददाता देवघर 36 घंटे के संपूर्ण लॉकडाउन का असर देवघर शहरी क्षेत्र में द

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 04:56 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 04:56 PM (IST)
36 घंटे के संपूर्ण लॉकडाउन का मुख्य बाजार में दिखा असर
36 घंटे के संपूर्ण लॉकडाउन का मुख्य बाजार में दिखा असर

जागरण संवाददाता, देवघर : 36 घंटे के संपूर्ण लॉकडाउन का असर देवघर शहरी क्षेत्र में देखने को मिला। मुख्य बाजार स्वत: बंद रही। दवा दुकान को छोड़कर शेष सभी दुकानें बंद रही है। लोगों की आवाजाही न के बराबर रही। हालांकि इक्के-दुक्के लोग सूनी सड़कों पर पैदल, दो पहिया और चार पहिया वाहन से घूमते नजर आए। मुख्य बाजार के टावर चौक से लेकर आजाद चौक, बड़ा बाजार, लक्ष्मी मार्केट, गणेश मार्केट में सभी तरह की दुकानों के शटर में ताला जड़ा मिला। सब्जी मंडी, मीना बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। यहां एक भी सब्जी की दुकानें नहीं खोली गई। बंदी कराने के लिए न तो जिला प्रशासन और न ही पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। दुकानदार पूरी तरह से संपूर्ण लॉकडाउन के नियमों को पालन करते हुए अपनी दुकानों को बंद रखा। हालांकि बाजार सहित मोहल्ला में मछली, मुर्गा, अंडा और सब्जी की दुकानें खुली रही। मीट की दुकानें बंद रही। खासकर बिलासी टाउन मोहल्ला में मुर्गा, मछली व अंडा की दुकानों के साथ-साथ एक्का-दुक्का सब्जी की दुकानें खुली रही। इन दुकानों पर खरीदारों का आना-जाना लगा रहा। लोग इन दुकानों पर आकर बंदी को धता बताकर मुर्गा, मछली और अंडे की खरीदारी कर रहे थे। इन दुकानों को बंद कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कोई पहल नहीं की गई। ऐसे दुकानदारों को तो ना तो लॉकडाउन के नियमों की परवाह थी और ना प्रशासन का कोई खौफ। इत्मीनान से दुकानदार ग्राहकों को सामान बेचते नजर आए। बहरहाल इन दुकानों को छोड़ दें तो संपूर्ण बंदी पूरी तरह से कारगर साबित हुई।

chat bot
आपका साथी